एटा जिले की बात की जाए, तो यादव बाहुल्य इस जिले को सपा का गढ़ कहा जाता है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का इस जिले से खास लगाव रहा है, लेकिन वे यहां कभी रुके नहीं। कई जनसभायें हुई, रात्रि के कार्यक्रम भी रहे, लेकिन रात्रि प्रवास किसी भी मुख्यमंत्री या पूर्व मुख्यमंत्री का नहीं रहा। लेकिन एटा में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटा में रात्रि प्रवास किया। एटा में मुख्यमंत्री के रात्रि प्रवास को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा, तो वहीं यहां की जनता भी सीएम के इस कदम से बेहद गदगद नजर आई।
आज का ये है कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मॉर्डन प्राथमिक विद्यालय में छात्र और छात्राओं को ड्रेस,जूते, मौजे वितरण करेंगे। इसके बाद यहां से वे हाथरस जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर प्रशाशन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। 1500 से ज्यादा पुलिस कर्मी सीएम योगी अदित्यनाथ की सुरक्षा में चप्पे, चप्पे पर नजर रखे हुए हैं।