scriptBIG NEWS एटा में स्कूल वैन पलटी, एक दर्जन बच्चे हुए घायल, 6 की हालत गंभीर | School Van Accident in Etah Dozens Student Injured | Patrika News
एटा

BIG NEWS एटा में स्कूल वैन पलटी, एक दर्जन बच्चे हुए घायल, 6 की हालत गंभीर

एटा में 2 वर्ष पूर्व हुए स्कूल बस हादसे को लोग अभी भुला भी नहीं पाए कि आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

एटाSep 19, 2019 / 02:40 pm

अमित शर्मा

BIG NEWS एटा में स्कूल वैन पलटी, एक दर्जन बच्चे हुए घायल, 6 की हालत गंभीर

BIG NEWS एटा में स्कूल वैन पलटी, एक दर्जन बच्चे हुए घायल, 6 की हालत गंभीर

एटा। 30 स्कूली बच्चों से भरी हुई वैन चालक की लापरवाही से रोड किनारे खाई में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जिसने भी बच्चों को चीखते देखा बचाने के लिए दौड़ पड़ा। वैन में सवार एक दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हुए हैं। आसपास के स्थानीय लोगों ने घायल स्कूली बच्चों को वैन से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराय है जहां आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका अभी भी उपचार चल रहा है। हादसा थाना अलीगंज क्षेत्र स्थित रामनगर गांव के पास का है।
यह भी पढ़ें

लूट के लिए फाइनेंसकर्मी की हत्या करने वाले बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़, एक पकड़ा, दूसरा फरार

टला बड़ा हादसा

बता दें कि एटा में 2 वर्ष पूर्व हुए स्कूल बस हादसे को लोग अभी भुला भी नहीं पाए कि आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। अभी भी स्कूल संचालकों ने सबक नहीं लिया है। अभी भी नियमों को तक पर रखकर मासूमों की जान से खेल रहे हैं। वहीं लापरवाह चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

भगवान को भक्ति आराधना करने वालों से भी अधिक प्रिय होते हैं परोपकार करने वाले मनुष्य, पढ़िए जीवन को सीख देने वाली यह खबर

बताया जा रहा है कि स्कूली वैन टीडी पब्लिक स्कूल अलीगंज की है। वहीं वैन के पलटते ही वैन चालक मौके से घायल बच्चों को छोड़ फरार हो गया। यदि स्थानीय लोग बच्चों को बाहर न निकालते तो निशिचित ही इन मासूम बच्चों के साथ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं यदि चश्मदीद रूपेन्द्र की मानें तो इस वैन में 30 छात्र-छात्राएं बैठे हुए थे जबकि ये वैन 5 + 1 में पास है, जिसमें बेचारे 30 मासूम बच्चों को भूसे की तरह भरकर ले जाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें

क्या हुआ जब प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा सुबह सुबह पहुंचे गए जिला अस्पताल – देखें वीडियो

आपको बता दें करीब 2 वर्ष पूर्व जनपद एटा में स्कूली बच्चों से भरी बस का इसी तरीके से ही भीषण हादसा हुआ था जिसमें 1 दर्जन से अधिक बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी, उसके बाद भी एटा जिला प्रशासन हादसों के प्रति सचेत नहीं हो रहा है। बिना परमिट के स्कूली वाहन रोड पर फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Etah / BIG NEWS एटा में स्कूल वैन पलटी, एक दर्जन बच्चे हुए घायल, 6 की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो