टला बड़ा हादसा बता दें कि एटा में 2 वर्ष पूर्व हुए स्कूल बस हादसे को लोग अभी भुला भी नहीं पाए कि आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। अभी भी स्कूल संचालकों ने सबक नहीं लिया है। अभी भी नियमों को तक पर रखकर मासूमों की जान से खेल रहे हैं। वहीं लापरवाह चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि स्कूली वैन टीडी पब्लिक स्कूल अलीगंज की है। वहीं वैन के पलटते ही वैन चालक मौके से घायल बच्चों को छोड़ फरार हो गया। यदि स्थानीय लोग बच्चों को बाहर न निकालते तो निशिचित ही इन मासूम बच्चों के साथ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं यदि चश्मदीद रूपेन्द्र की मानें तो इस वैन में 30 छात्र-छात्राएं बैठे हुए थे जबकि ये वैन 5 + 1 में पास है, जिसमें बेचारे 30 मासूम बच्चों को भूसे की तरह भरकर ले जाया जा रहा था।
आपको बता दें करीब 2 वर्ष पूर्व जनपद एटा में स्कूली बच्चों से भरी बस का इसी तरीके से ही भीषण हादसा हुआ था जिसमें 1 दर्जन से अधिक बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी, उसके बाद भी एटा जिला प्रशासन हादसों के प्रति सचेत नहीं हो रहा है। बिना परमिट के स्कूली वाहन रोड पर फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं।