उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और पूर्व जिपं अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव की संपत्तियों पर जिला प्रशासन लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। जिला प्रशासन ने सोमवार को भी कार्रवाई करते हुए एटा सदर और अलीगंज तहसील क्षेत्र स्थित दो मकान और फॉर्म हाउस के साथ अन्य भूमि को कुर्क करते हुए जब्त किया था। वहीं अब जिला कार्यालय सील करने की हिदायत से सपा नेताओं के होश उड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें –
राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह का अखिलेश पर वार, सपा करती है ‘यूज एंड थ्रो’ की राजनीति मुनादी कराते हुए लगाए गए बोर्ड दरअसल, तहसीलदार सीपी सिंह ने मलावन थाने की पुलिस फोर्स के साथ सोमवार को आसपुर में बड़ी कार्रवाई की थी। प्रशासन ने दोनों सपा नेताओं की संपत्तियों की कुर्की के बाद जब्त कर लिया था। इसके बाद ढोल बजवाकर लाइडस्पीकर से मुनादी कराते हुए संपत्तियों पर बोर्ड लगा दिए गए।
यह भी पढ़ें –
सांसद निरहुआ ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात ये संपत्तियां की गई कुर्क सीपी सिंह ने बताया कि आसपुर में जिला प्रशासन ने 50 बीघा भूमि के साथ एक फॉर्म हाउस को कुर्क किया है। वहीं, अलीगंज के लुहारी दरवाजा मोहल्ले में दो मकानों के साथ तहसील के पीछे, हत्सारी रोड और कायमगंज रोड की 8 बीघा जमीन को कुर्क किया गया है। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर के नेतृत्व में की गई है।