ये है मामला
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में रहने वाली महिला का पति शिक्षक है और हाल में विकास खंड सकीट के एक विद्यालय में तैनात है। उसके साथ ही अलीगढ़ की एक शिक्षिका भी पढ़ाती है। इस शिक्षिका से पति के संबंध हो गए। पति के संबंधों की बात जब मालूम हुई तो पत्नी ने विरोध जताया, लेकिन पति नहीं माना। हाल ही में पति के मोबाइल से कुछ ऐसी तस्वीरें पत्नी के मोबाइल पर पहुंच गईं, जिनसे घर में बवाल हो गया। अंतरंग संबंधों की तस्वीरें देख गुस्साई पत्नी ने विरोध किया, तो पति ने मारपीट कर तलाक देने की धमकी तक दे डाली।
आरोप है कि शिक्षक पति ने पत्नी के सामने ही प्रेमिका को घर लाकर उसके साथ संबंध बनाए है। शिक्षक की करतूत में सास और ससुर भी साथ दे रहे हैं। महिला का कहना है कि अब पति उसे मारपीट करने के साथ तलाक देने की धमकी देता है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि 19 सितंबर को पति और उसकी प्रेमिका ने उसे जान से मारने की कोशिश की थी। पति ने तमंचे से गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन कारतूस मिस हो जाने की वजह से उसकी जान बच गई।