scriptबीएसएनएल एक्सचेंज मेले में लगी आग ने उड़ाये होश, मच गई अफरा तफरी, देखें वीडियो | Fire in BSNL Exchange Fair | Patrika News
एटा

बीएसएनएल एक्सचेंज मेले में लगी आग ने उड़ाये होश, मच गई अफरा तफरी, देखें वीडियो

आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया गया है।

एटाOct 29, 2019 / 01:46 pm

धीरेंद्र यादव

vlcsnap-2019-10-29-13h41m48s807.png
एटा। अलीगंज कस्बे में बीएसएनएल एक्सचेंज में लगी आग पर दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया गया है। इस आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें – मनोकामना के लाखों दीपों की रोशनी से झिलमिलाई गिरिराज तलहटी

यहां लगा था मेला
अलीगंज के मोहल्ला राधाकृष्ण स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज में बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग एक्सचेंज के बाहर घास से बढ़ी और देखते ही देखते पूरी केबिल को अपने आगोश में ले लिया। एक्सचेंज में उठती आग को जब मोहल्ले वालों ने देखा तो आनन फानन में पुलिस को फोन किया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजय भदौरिया, एसडीएम पीएल मौर्य सहित अग्निशमन दल की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच गये। दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Hindi News / Etah / बीएसएनएल एक्सचेंज मेले में लगी आग ने उड़ाये होश, मच गई अफरा तफरी, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो