अलीगंज के मोहल्ला राधाकृष्ण स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज में बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग एक्सचेंज के बाहर घास से बढ़ी और देखते ही देखते पूरी केबिल को अपने आगोश में ले लिया। एक्सचेंज में उठती आग को जब मोहल्ले वालों ने देखा तो आनन फानन में पुलिस को फोन किया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजय भदौरिया, एसडीएम पीएल मौर्य सहित अग्निशमन दल की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच गये। दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।