शुक्रवार से गायब था बीते शुक्रवार से कलोन्दी गांव निवासी विकास लापता था। परिजनों ने रिश्तेदारी से लेकर हर जगह विकास की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था। पूरे दिन तलाश करने के बाद दूसरे दिन देर रात विकास का शव गांव से थोड़ी ही दूर स्थित खेत में एक पेड़ से लटकता हुआ मिला। शव को देखकर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।
नेत्रपाल ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट बताया जा रहा है करीब एक सप्ताह पूर्व गांव के ही रहने वाले नेत्रपाल सिंह के घर में चोरी हुई थी। चोरी होने के एक सप्ताह बाद नेत्रपाल ने चोरी के मामले में विकास को आरोपी बनाते हुए थाना जलेसर में तहरीर दी थी। इसके बाद से विकास पुलिस की कार्यवाही को लेकर दहशत में था। विकास के भाई सत्यवीर सिंह का आरोप है कि नेत्रपाल सिंह, जयपाल सिंह, मुकेश व चौहान सिंह विकास को चोरी के झूठे आरोप में फंसाना चाहते थे। इसके चलते विकास ने फांसी का फंदा डाल आत्महत्या कर ली।
जांच की जा रहीःएएसपी एएसपी एटा संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।