scriptPanchayat Season 3: पंचायत 3 का वीडियो आया सामने, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज | watch panchayat season 3 on ott platform note the date and time | Patrika News
मनोरंजन

Panchayat Season 3: पंचायत 3 का वीडियो आया सामने, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज

मच अवेटेड वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ का वीडियो सामने आया है, ओटीटी पर इस दिन सज सकती है सचिव जी की पंचायत

Mar 19, 2024 / 09:42 pm

Swati Tiwari

panchayat 3 series

मच अवेटेड वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ का वीडियो सामने आया है

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हिंदी वेब सीरीज ‘पंचायत’ का क्रेज बढ़ता जा रहा है। लोग लंबे समय से ‘पंचायत 3’ (Panchayat 3) के रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली लोगों का इंतजार खत्म हो चुका है। पंचायत 3 का पहला लूक सामने आया है। वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 3’ में जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) रघुबीर यादव, नीना गुप्ता (Neena Gupta) चंदन रॉय और फैसल मलिक के साथ कुछ नए अभिनेताओं की एंट्री आपको चौंका देगी। बता दें कि ये वेब सीरीज सबसे ज्यादा इंतजार किए जाने वाले वेब सीरीज में से एक है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8uxssw
जहां पहला सीजन फुलेरा की गांव की राजनीति के बारे में है। यह सब प्रधान जी की लड़ाई के बारे में है। ‘पंचायत सीजन 2’ (Panchayat 2) में आप अभिषेक (Abhishek) और प्रधान के परिवार के बीच की लड़ाई को देखते हैं। अब पंचायत 3 के तीसरे सीजन का टीजर भी सामने आ चुका है। ये सीजन दोनों सीजन के मुकाबले ज्यादा मजेदार दिखाई दे रही है। इस सीजन में कुल 8 एपिसोड होंगे हिंदी वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 3’ का जो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर देखने को मिलेगी। अभी डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है कि इस बार के सीरीज में कुछ अलग होने वाला है।

Hindi News / Entertainment / Panchayat Season 3: पंचायत 3 का वीडियो आया सामने, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो