पहली ही फिल्म में दिए जबरदस्त किसिंग सीन:
सोनम ने अपने बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत वर्ष 1988 में आई फिल्म ‘विजय’ से की थी। पहली ही फिल्म में उन्होंने जबरदस्त किसिंग सीन दिए और इसी के बाद से उनकी गिनती बोल्ड एक्ट्रेस में होने लगी। यह फिल्म सुपरहिट रही।कई फिल्मों में दिए बेहद बोल्ड सीन:
सोनम ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए। एक फिल्म में तो उन्होंने इतने बोल्ड सीन दिए थे कि तहलका मच गया था। यह फिल्म थी ‘मिट्टी और सोना’। उस वक्त ऐसे सीन देना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी।
थियेटर के बाहर लगती थी लंबी लाइनें:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनम की फिल्म ‘मिट्टी और सोना’ को देखने के लिए लोग घंटों लाइन में लगकर फिल्म की टिकट खरीदते थे। उनके बोल्ड सीन देखने के लिए थियेटर के बाहर लंबी लाइनें लगती थीं। हालांकि सोनम ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली। वह अपने पति के साथ विदेश जाकर बस गई थीं।