पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा जाहिर है कि शीजान खान (Sheezan Khan arrest) के मेकअप रूम में तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma Death) का शव फंदे से लटका हुआ मिला हुआ था। पुलिस के आने से पहले ही उनके शव को सेट पर मौजूद लोगों ने हटा दिया था। आज मुंबई के जेजे अस्पताल में एक्ट्रेस का पोस्टमार्टम हुआ। जिसमें खुलासा हुआ है कि उनकी मौत की वजह दम घुटना है। वहीं तुनिशा का पोस्टमॉर्टम (Tunisha Sharma Postmortem) करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक, एक्ट्रेस के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। दम घुटने के कारण उनकी मौत हुई है।
तुनिशा की मां ने लगाए आरोप उधर, तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma Suicide) की मां ने को-एक्टर शीजान खान (Who is Sheezan Khan) पर बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद अब पुलिस इस मामले में (Tunisha Sharma Death) मर्डर और सुसाइड दोनों एंगल से जांच करेगी। वहीं शीजान खान (Sheezan Khan Arrest) की गिरफ़्तारी मामले में वालीव पुलिस का कहना है कि उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि पुलिस ने तुनिशा की मां की शिकायत के आधार पर IPC की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि सुसाइड मामले में पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
लैपटॉप और उनके मोबाइल जब्त इस बीच पुलिस ने शीजान खान (Sheezan Khan arrest) के लैपटॉप और उनके मोबाइल को भी जब्त कर लिया है। इनकी जांच फोरेंसिक लैब में कराई जाएगी। ताकि किसी डिलीट किए गए तुनिशा (Tunisha Sharma Suicide) के मैसेज को रिकवर किया जा सके। पुलिस इसके साथ ही शीजान को रिमांड पर लेने का आवेदन कोर्ट में आज देगी। शीजान को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल भी कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस सेट पर मौजूद लोगों, तुनिशा के परिवार और करीबियों से बयान ले रही है। इन बयानों के आधारों पर शीजान खान को गिरफ्तार किया गया है। शीजान की आज कोर्ट में पेशी होनी है।
कई फिल्मों और शोज में कर चुकीं काम गौरतलब है कि तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma Movies) फितूर, कहानी-2, दबंग-3 जैसी फिल्मों में भी बतौर बाल कलाकार काम कर चुकी हैं। तुनिषा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से की थी। वे चक्रवर्तिन अशोका सम्राट, गब्बर पूंछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराणा रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क शुभान अल्लाह जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं। मौत के वक्त उनकी उम्र महज 20 साल थी। शूटिंग में शामिल होने वाले लोगों ने यही कहा है कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में तुनिशा को गुमसुम या अवसाद में घिरा नहीं देखा था।