scriptपिता संग नजर आ रही इस छोटी बच्ची को पहचानों तो जाने? Taarak Mehta में निभाती हैं खास रोल | TMKOC fame babita ji could not recognise in her childhood picture | Patrika News
मनोरंजन

पिता संग नजर आ रही इस छोटी बच्ची को पहचानों तो जाने? Taarak Mehta में निभाती हैं खास रोल

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से सबके दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल है।

Dec 26, 2021 / 01:49 pm

Sneha Patsariya

munmun_dutt.jpg
सब टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई दशकों से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी अहम हैं। और दर्शकों के पसंदीदा भी। इस शो की खास बात यह हैं कि शो को हर आयु वर्ग के लोग पसंद करते हैं। शो की हर एक कहानी के साथ-साथ इसके हर एक किरदार ने लोगों के दिलों पर इस कदर अपनी छाप छोड़ी है कि आज लोग उन कलाकारों को उनके असली नामों से नहीं बल्कि उनके शो के नाम से जानते हैं।
खास बात तो यह है कि शो के सभी किरदारों के बारे में बच्चे-बच्चे को भी मालूम है। लेकिन टीएमकेओसी की ही एक एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पहचान पाना वाकई में बहुत मुश्किल है। क्या आप टप्पू के पापा के पसंदीदा किरदार को पहचान पा रहे है? आपने पिता के साथ नजर आ रही ये छोटी सी मासूम बच्ची कौन आखिर कौन है?
दरहसल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की यह एक्ट्रेस वायरल तस्वीर में अपने पापा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने पापा की याद में इन तस्वीरों को साझा किया था। रेड सूट पहने पापा के साथ नजर आ रहीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की यह एक्ट्रेस जितनी अभी स्टाइलिश हैं, बचपन में उतनी ही ज्यादा क्यूट और मासूम थीं। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को फादर्स डे के खास मौके पर साझा किया था। फोटो में पिता के साथ दिख रही ये छोटी बच्ची कोई और नहीं बल्कि मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) हैं।
वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबीता जी की भूमिका निभाती हैं। वह कई सालों से इस शो से जुड़ी हुई हैं और उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया जाता है। आपको बता दें साल 2018 में मुनमुन के पिता का निधन हो गया था, जिससे उन्हें गहरा सदमा लगा था।
यह भी पढ़ें

फ़िल्म परिंदा की शूटिंग के दौरान जैकी श्रॉफ़ ने अनिल कपूर को भारी थे 17 थप्पड़, जानें ऐसा क्या हुआ

आपको बता दें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की मुनमुन दत्ता हाल ही में अपने आलीशान घर को लेकर काफी चर्चा में आ गई थीं। दरअसल, उन्होंने यू-ट्यूब पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने अपना शानदार घर भी दिखाया था जो कि किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं था। अपने वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया था कि पूरे घर को उन्होंने खुद ही डिजाइन किया है।

Hindi News / Entertainment / पिता संग नजर आ रही इस छोटी बच्ची को पहचानों तो जाने? Taarak Mehta में निभाती हैं खास रोल

ट्रेंडिंग वीडियो