भाई की मौत के बाद बहन ने भी छोड़ा साथ
साल 2022 में जेनिफर के भाई की मौत हो गई थी। अब बहन की मौत से जेनिफर सदमे में चली गई हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में भाई की मौत के बाद बहन के सीरियस होने की बात बताई थी। भाई की मौत के बाद जहां पूरे परिवार जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई वहीं दूसरी ओर काम ना मिलने से वो और भी ज्यादा तंगहाली में हैं।
बहन को सरकारी हॉस्पिटल में करवाया भर्ती
जेनिफर की बहन दिव्यांग थीं। ब्लड प्रेशर लो हो जाने की वजह से जेनिफर की बहन का इलाज पहले किसी प्रॉइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था। पैसों की तंगी की वजह से उन्हें सरकारी हॉस्पिटल में शिफ्ट करना पड़ा था। वहां उनकी तबीयत और बिगड़ गई जिससे उनकी मौत हो गई। जब बहन की मौत हुई तो जेनिफर मुंबई में ही थीं। बहन की मौत के बाद छलका दर्द
हाल ही में जेनिफर ने बताया कि उन्होंने 13 अप्रैल 2024 को दोपहर 2 बजे डिंपल के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और यह जानकर राहत महसूस की कि डिंपल अब ठीक हो रही हैं। उन्होंने कहा, “मुझे यह जानकर संतुष्टि हुई कि डिंपल ठीक हैं। दोपहर 2 बजे एक चचेरे भाई से बात करने के बाद मैं थोड़ी देर सो गई और जब मैं शाम 4 बजे उठी तो मेरे पति ने मुझे बताया कि डिंपल अब नहीं रहीं। मैं हैरान थी और टूट गई। मुझे नहीं पता था कि चीजें कैसे हुईं और वह हम सभी को छोड़कर चली गई।”
पुराने दिनों को याद करते हुए जेनिफर ने बताया, “एक दिन मैं उसकी अलमारी साफ कर रही थी और उसका सारा सामान देख रही थी। वो कपड़े जो उसे सबसे ज्यादा पसंद थे। उसका लाल पर्स, और वो चीजें जो वो मासूमियत से अपने पर्स में रखती थी जैसे लिप बाम और बहुत कुछ। वह अपने सभी सामानों को लेकर बहुत पजेसिव थी और हमें कुछ भी छूने नहीं देती थी।”