scriptदूषित भोजन से 62 बीमार | 62 ill from contaminated food | Patrika News
डूंगरपुर

दूषित भोजन से 62 बीमार

सीमलवाड़ा उपखंड के खांडिया गांव में
बुधवार शाम को एक धार्मिक समारोह में सामूहिक भोज के बाद करीब 62 लोग उल्टी-दस्त की
चपेट में आ गए।

डूंगरपुरAug 21, 2015 / 03:01 am

कमल राजपूत

Dungarpur news

Dungarpur news

पीठ। सीमलवाड़ा उपखंड के खांडिया गांव में बुधवार शाम को एक धार्मिक समारोह में सामूहिक भोज के बाद करीब 62 लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर खंड चिकित्साधिकारी (बीसीएमओ) डॉ. दिलीप पंवार मेडिकल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीडितों का उपचार शुरू किया। चिकित्सकों ने दूषित भोजन के कारण लोगों का बीमार होना बताया है।

ग्रामीणों के अनुसार खांडिया में एक धार्मिक समारोह में बुधवार शाम को सामूहिक भोज हुआ। घर लौटने के बाद कुछ लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। बाद में इनकी संख्या बढ़ती गई। सूचना मिलने पर बीसीएमओ पंवार ने स्वास्थ्य निरीक्षक ईश्वरलाल पंचाल, मेल नर्स किशोर पंड्या, एएनएम लक्ष्मी रोत, करूणा व दुर्गा सिंगाड़ा आदि के सहयोग से पीडितों का उपचार किया। सीमलवाड़ा सीएचसी से डॉ. कमलेश कटारा भी मय टीम पहुंचे और पीडितों के उपचार में सहयोग किया।

घर-घर सर्वे के निर्देश
बीसीएमओ पवार ने बताया कि एएनएम और आशा सहयोगिनी को सामूहिक भोज में भाग लेने आए ढ़ूंढावाड़ा, साकरसी, किशनपुरा व तम्बोलिया के ग्रामीणों के यहां सर्वे व दवाएं वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं। इधर, उपखंड अधिकारी राजीव द्विवेदी, तहसीलदार प्रवीण कुमार मीणा, विकास अधिकारी ललित पंड्या, प्रधान निमिषा भगोरा, सरपंच प्रेमचंद भगोरा, उप तहसीलदार, डंूगर सिंह चुण्डावत, गिरदावर डायालाल पाटीदार व फतेह सिंह ने भी मौके पर जाकर पीडितों की जानकारी ली।

ये लोग हुए बीमार
घटना में ऋतु, नीतू, विपीन, सचिन, हितेश, मथुरा पाटीदार, देवा, प्रभु, देवु, जीवन, कमला, एकता, परी, गणेश, सूर्या, आनंदी, गीता, मंजूला, विनोद, मीरा, रीना, संगीता, मीरा, वर्षा, जमना, शिवा, संतोष, शांति, भूरा, मनीषा, रमीला, केशवलाल, हार्दिक, भावना, गणेश, भट्टी, ममता, राधा, दलजी, ममता, कांति, शर्मिला, गीता, संजय, पार्वती, वंदना, लक्सी, प्रकाश व सोमा बीमार हुए हैं।

Hindi News / Dungarpur / दूषित भोजन से 62 बीमार

ट्रेंडिंग वीडियो