script‘मिसेज सोढ़ी’ ने ‘तारक मेहता’ के Asit Modi पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा-‘मेरे साथ जबरदस्ती…’ | tarak mehta mrs sodhi quit show after 15 years jennifer mistry bansiwal accused pruducer asit modi of sexual harassment | Patrika News
TV न्यूज

‘मिसेज सोढ़ी’ ने ‘तारक मेहता’ के Asit Modi पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा-‘मेरे साथ जबरदस्ती…’

Taarak Mehta Mrs Sodhi: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से लगातार दर्शकों का हॉट फेवरेट बना हुआ है। अब शो से जुड़ी अक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि ‘मिसेज सोढ़ी’ का रोल निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के प्रड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।

May 11, 2023 / 01:13 pm

Shweta Bajpai

tarak mehta

tarak mehta

Taarak Mehta Mrs Sodhi: टीवी दुनिया का मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 15 साल से लोगों को हंसा रहा है और लोगों के दिलो पर राज कर रहा है। शो दर्शकों के बीच इस तरह लोकप्रिय हो चुका है कि लोग इस शो को अपने परिवार का ही एक हिस्सा मानते हैं। इस सीरियल के सभी कलाकार अपने किरदार के नामों से जानो जाते हैं ना कि अपने रियल नाम से, लेकिन अब शो के प्रड्यूसर असित मोदी के सिर नई मुसीबत आ खड़ी हुई है। दरअसल में शो ‘मिसेज सोढ़ी’ का रोल निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।
खबर के अनुसार, जेनिफर ने यह शो छोड़ दिया है। वह 15 सालों से इस शो का हिस्सा थीं। जेनिफर ने प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और एग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ कार्यस्थल पर यौन शोषण के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। वह 2 महीने पहले ही शो की शूटिंग करना छोड़ चुकी हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो वह आखिरी बार 7 मार्च को सेट पर पहुंची थीं। सूत्रों ने बताया कि सोहेल और जतिन बजाज ने एक्ट्रेस की बेइज्जती भी की थी। इसके वह सेट से लौट आईं।

यह भी पढ़ें

पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को गलती से कहा ‘सर’

https://twitter.com/hashtag/JenniferMistryBansiwal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इसपर जेनिफर ने कहा कि हां उन्होंने शो को छोड़ दिया है। मेरा आखिरी एपिसोड 6 मार्च को आया था। मुझे सेट पर प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रड्यूसर जतिन बजाज ने बेइज्जत किया और नीचा दिखाया।

उन्होंने आगे बताया कि ‘होली पर उनकी एनिवर्सरी थी। ये दिन था 7 मार्च। उसी दिन ये घटना हुई। मैंने काम से छुट्टी लेकर जाने के लिए चार बार पूछा। मुझे वह जाने नहीं दे रहे थे। सोहेल ने मेरी गाड़ी को जबरदस्ती रोका। मैंने उनसे कहा भी कि मैंने 15 साल इस शो के साथ काम किया है और मेरे साथ ऐसे जबरदस्ती नहीं कर सकते हैं। इसके बाद सोहेल ने मुझे धमकी दी। मैंने असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवायी है।’
https://twitter.com/hashtag/JenniferMistryBansiwal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
जेनिफर ने बाताया कि ‘मैंने पहले ही टीम को बता दिया था कि मेरी शादी की सालगिरह है और मुझे उस दिन हाफडे चाहिए होगा। मेरी बेटी भी है जो होली के लिए मेरा इंतजार कर रही थीं। मगर मेकर्स ने मुझे जाने नहीं दिया। मैंने ये भी कहा कि मैं दो घंटे के ब्रेक के बाद वापस लौट आऊंगी। मगर वे नहीं माने। वह अक्सर मेल एक्टर के साथ एडजस्ट कर लेते हैं। इस शो में लोग बहुत ही पुरुषवादी सोच से पीड़ित लोग हैं।’

जेनिफर ने आगे कहा कि ‘जतिन ने मेरी कार को जबरदस्ती रोका। ये सब सीसीटीवी फुटेज में भी कैद है। ये घटना 7 मार्च की है। मुझे लगा कि ये लोग मुझे कॉल करेंगे। लेकिन 24 मार्च को सोहेल ने मुझे नोटिस भेजा कि मैंने शूट छोड़ा था इसीलिए वह मेरा पैसा काट रहे हैं। उन्होंने मुझे डराया।’
https://twitter.com/hashtag/TarakMehtaKaOoltahChasmah?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने कहा कि ‘4 अप्रैल को, मैंने उन्हें व्हाट्सएप पर जवाब दिया कि मेरा यौन उत्पीड़न हुआ है। मैंने एक ड्राफ्ट भेजा और उन्होंने मुझे यह कहते हुए लौटा दिया कि मैं उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश कर रही हूं। मैंने उस दिन फैसला किया कि अब तो मुझे सार्वजनिक माफी चाहिए। मैंने एक वकील की मदद ली। 8 मार्च को मैंने असित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज को नोटिस भेजा। मुझे इस पर कोई जवाब नहीं मिला है, लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे देख रहे होंगे और मामले की जांच कर रहे होंगे।’

एक्ट्रेस ने यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवाने की बात कुबूली। उन्होंने कहा कि ‘ ऐसी घटनाएं पहले कई बार हो चुकी थीं, लेकिन मैंने ये चोचकर जानें दिया कि ये बदल जाएंगी। असित मोदी ने कई बार मेरे साथ संबंध बनाने की कोशिश की। काम न छीन लिया जाए इसके चलते मैं शुरुआत में चुप रही, लेकिन अब पानी सिर से ऊपर निकल गया है।
https://twitter.com/hashtag/JenniferMistryBansiwal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
जेनिफर ने कहा ‘उन्होंने मुझे सेट पर जबरदस्ती रोकने की कोशिश की। मुझे बाहर निकलने नहीं दे रहे थे। गेट बंद कर रहे थे। मैंने कुछ समय पहले अधिकारियों को मेल भेजा था, लेकिन उसका अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।’

यह भी पढ़ें

भक्ति में लीन दिखीं अदा शर्मा

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘मिसेज सोढ़ी’ ने ‘तारक मेहता’ के Asit Modi पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा-‘मेरे साथ जबरदस्ती…’

ट्रेंडिंग वीडियो