रिपोर्ट्स की मानें तो वह आखिरी बार 7 मार्च को सेट पर पहुंची थीं। सूत्रों ने बताया कि सोहेल और जतिन बजाज ने एक्ट्रेस की बेइज्जती भी की थी। इसके वह सेट से लौट आईं।
पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को गलती से कहा ‘सर’
इसपर जेनिफर ने कहा कि हां उन्होंने शो को छोड़ दिया है। मेरा आखिरी एपिसोड 6 मार्च को आया था। मुझे सेट पर प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रड्यूसर जतिन बजाज ने बेइज्जत किया और नीचा दिखाया।उन्होंने आगे बताया कि ‘होली पर उनकी एनिवर्सरी थी। ये दिन था 7 मार्च। उसी दिन ये घटना हुई। मैंने काम से छुट्टी लेकर जाने के लिए चार बार पूछा। मुझे वह जाने नहीं दे रहे थे। सोहेल ने मेरी गाड़ी को जबरदस्ती रोका। मैंने उनसे कहा भी कि मैंने 15 साल इस शो के साथ काम किया है और मेरे साथ ऐसे जबरदस्ती नहीं कर सकते हैं। इसके बाद सोहेल ने मुझे धमकी दी। मैंने असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवायी है।’
जेनिफर ने आगे कहा कि ‘जतिन ने मेरी कार को जबरदस्ती रोका। ये सब सीसीटीवी फुटेज में भी कैद है। ये घटना 7 मार्च की है। मुझे लगा कि ये लोग मुझे कॉल करेंगे। लेकिन 24 मार्च को सोहेल ने मुझे नोटिस भेजा कि मैंने शूट छोड़ा था इसीलिए वह मेरा पैसा काट रहे हैं। उन्होंने मुझे डराया।’
एक्ट्रेस ने यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवाने की बात कुबूली। उन्होंने कहा कि ‘ ऐसी घटनाएं पहले कई बार हो चुकी थीं, लेकिन मैंने ये चोचकर जानें दिया कि ये बदल जाएंगी। असित मोदी ने कई बार मेरे साथ संबंध बनाने की कोशिश की। काम न छीन लिया जाए इसके चलते मैं शुरुआत में चुप रही, लेकिन अब पानी सिर से ऊपर निकल गया है।