आपको बता दें कि ‘वर्डिक्ट’ में सुमित एक अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। वह इसमें एक हाई प्रोफाइल वकील का किरदार निभाएंगे जिसका नाम राम जेठमलानी होगा। गौरतलब है कि नानावटी मर्डर केस में राम जेठमलानी पब्लिक प्रोसिक्यूटर के तौर पर जुड़े थे।
खबरों की मानें तो अपने किरदार को करीब से जानने के लिए सुमित व्यास, राम जेठमलानी से मिलना चाहते थे लेकिन स्वास्थ्य कारणों से राम जेठमलानी से मिल न सके। एक्टर का कहना है कि राम जेठमलानी जैसे किरदार को निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उनसे मुलाकात न होने की वजह से सुमित को सुसेन एडलमैन की लिखी 653 पन्ने की राम जेठमलानी की बायोग्राफी ‘रिबेल:अ बायोग्राफी ऑन राम जेठमलानी’ को कई बार पढ़ना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने क्रिमिनल लॉयर को समझने के लिए कई मर्डर केस पर आधारित वेब सीरीज और मूवी देखी। इस सीरीज में उनके अलावा मानव कौल, एली अवराम, अंगद बेदी, मकरंद देशपांडे और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में होंगे।