दरअसल, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने के बाद मेकर्स ऐसी उम्मीद जता रहे थे कि फिल्म RRR बाफ्टा (BAFTA 2023) के लिए भी नॉमिनेशन पाने में सफल होगी। लेकिन ऐसा हो नहीं सका है। इस अवॉर्ड के लिए 19 जनवरी, गुरुवार को नामांकन की घोषणा की गई, जिसमें फिल्म RRR जगह नहीं बना सकी। बता दें कि बाफ्टा 2023 का आयोजन 19 फरवरी को होगा। इस समारोह को रिचर्ड ई ग्रांट और एलिसन हैमंड द्वारा होस्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़े –
राजामौली की RRR ने फिर मचाई धूम, सर्वश्रेष्ठ एक्शन कोरियोग्राफी फिल्म के लिए जीता सिएटल क्रिटिक्स अवार्ड वहीं आरआरआर की बात करें तो फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस, समुथिरकानी, एलिसन डूडी, रे स्टीवेन्सन ने भी अभिनय किया। यह फिल्म, 1920 के दशक में स्थापित, दो महान स्वतंत्रता सेनानियों-अल्लूरी सीतारामराजू और कोमाराम भीम पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता था। इस गाने के कई दिग्गजों के गाने को पीछे छोड़कर यह अवॉर्ड हासिल किया था। नाटू-नाटू के इतिहास रचने के बाद पूरे भारत खुशी की लहर देखने को मिली थी। फिल्मी हस्तियों से लेकर राजनीति जगत के लोगों ने भी आरआरआर की टीम को बधाई दी थी। ऐसे में बाफ्टा के नॉमिनेशन से बाहर होने पर मेकर्स को बड़ा झटका लगा है।