यह भी पढे़ेंः जेठालाल की बेटी नियति जोशी ने अपनी शादी में किया कुछ ऐसा, दंग रह गई है सारी दुनिया अपने अभिनय से लोगों के दिलों-दिमाग पर गहरी छाप छोड़ने वाले धनुष असल में फिल्म स्टार नहीं बनना चाहते थे। इस बात का खुलासा खुद धनुष ने ही एक इंटरव्यू के दौरान किया था। दरअसल यह सुपरस्टार तो मरीन इंजीनियर बनना चाहता था। क्या आपको पता है कि धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु कस्तुरी राजा है
धनुष आज इंडस्ट्री में जो कुछ भी हैं वह अपने पिता की वजह से हैं। दरअसल उनके पिता ही चाहते थे कि वो एक एक्टर बनें और हुआ भी यही। आझ वो जिस मुकाम पर हैं अपने पिता की बदौलत हैं। हालांकि उनके अंदर कही न कही अब भी अपने सपने को पूरा करने की चाह जरूर दबी होगी।
यह भी पढ़ेंः एयरपोर्ट पर खुद को रोक नहीं पाए रणवीर सिंह, अपनी प्रोड्यूसर दीपिका पादुकोण को करने लगे Kiss बता दें कि जबसे धनुष ने इंडस्ट्री में कदम रखा है तबसे ही उन्होंने शोहरत देखी है। इस वक्त धनुष दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार हैं और उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म तुलुवडो इल्लमई से की थी। इस फिल्म को धनुष के पिता ने ही डायरेक्ट किया था। फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी। इतना ही नहीं धनुष ने साउथ के साथ-साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बना ली है। रांझणा से हिंदी फिल्म में कदन रखने वाले धनुष ने इंडस्ट्री में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है। जल्द ही उनकी बॉलीवुड फिल्म अतरंगी रे सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसमें उनके अपोजिट सारा अली खान हैं। वहीं अक्षय कुमार भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।