Sidhu Moosewala Mother: पिछले महीने ही यह खबर सामने आई कि सिद्धू मूसेवाला की मां चरण सिंह (Charan Singh) ने दोबारा मां बनने के लिए IVF तकनीक का सहारा लिया। वह 58 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हुईं और बताया गया कि उनकी डिलीवरी मार्च में हो सकती है।
अब मार्च का महीना आ गया है और बीते कल यानी 11 मार्च को सिद्धू मूसेवाला की मां अस्पताल (Sidhu Moosewala Mother Hospitalised) में भर्ती हुईं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही उनके घर में किलकारियां गूंज सकती हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया है कि सिद्धू मूसेवाला की मां जुड़वां बच्चों को भी जन्म दे सकती हैं। हालांकि, ये सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
दरअसल, सिद्धू अपनी मां चरण सिंह और पिता बलकौर सिंह (60) के इकलौते संतान थे। लेकिन मई 2022 में पंजाब के मनसा जिले में सिद्धू की गोली मारकर हत्या (Sidhu Moosewala Death) कर दी गई थी।
इसके बाद सिद्धू के माता-पिता को सहारा देने वाला कोई नहीं बचा। बेटे की मौत के बाद दोनों बहुत अकेला महसूस करने लगे थे और इसी वजह से उन्होंने इस उम्र में IVF की मदद से दोबारा बच्चा पैदा करने का फैसला किया।
Hindi News / Entertainment / Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला के घर किसी भी समय गूंज सकती है किलकारियां, अस्पताल में भर्ती हैं मां, जानें नई अपडेट