scriptसिद्धार्थ-कियारा को करण जौहर ने दिया वेडिंग गिफ्ट, एक साथ तीन फिल्मों के लिए किया साइन! | Sidharth Malhotra Kiara Advani get 3 movies with karan johar after marriage | Patrika News
मनोरंजन

सिद्धार्थ-कियारा को करण जौहर ने दिया वेडिंग गिफ्ट, एक साथ तीन फिल्मों के लिए किया साइन!

Sid-Kiara sign Movies with Karan Johar : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब बॉलीवुड के पावर कपल बन चुके हैं। दोनों फिल्मी पर्दे से रियल लाइफ कपल बने हैं। इस बीच खबर है कि फिल्ममेकर करण जौहर ने उन्हें बतौर स्टार जोड़ी फिल्मों के लिए साइन किया है।

Feb 10, 2023 / 03:24 pm

Jyoti Singh

sidharth_malhotra_kiara_advani_get_3_movies_with_karan_johar_after_marriage.png
बॉलीवुड के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) शादी के बाद से ही इंटरनेट पर ट्रेडिंग कर रहे हैं। हर ओर दोनों की शादी की चर्चा चल रही है। कपल ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ फोर्ट पैलेस में शादी की थी, जिसका वीडियो (Sid-Kiara Wedding Video) भी उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसे देखने के बाद फैंस उनपर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। अब शादी से निकलकर दोनों की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो रियल लाइफ की ये सुपरहिट जोड़ी अब फिल्मी पर्दे पर अपनी जोड़ी बना चुका है। मतलब ये कि दोनों को एक या दो नहीं बल्कि तीन फिल्मों में साइन किया गया है।


https://twitter.com/hashtag/SidKiaraWedding?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी तीन फिल्मों के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को साइन किया है। दावा किया गया है कि कपल ने अपने पसंदीदा निर्माता करण जौहर के साथ एक डील साइन की है और उनके साथ वो शादी के बाद काम करने वाले हैं। बता दें कि सिड और कियारा की शादी में करण जौहर बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। खबर ये भी है कि दोनों का ये प्रोजेक्ट वरुण धवन और आलिया भट्ट की दुल्हनिया फ्रेंचाइजी की तर्ज पर होगा।

यह भी पढ़े – सिद्धार्थ-कियारा अपने रिसेप्शन में भी पानी की तरह बहा रहे पैसा, बजट जान मुंह रह जाएगा खुला
दरअसल, जिस तरह से करण जौहर के बैनर तले हंपटी और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में अलग तरह का रोमांस सभी को देखने को मिला था, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की ये फिल्में भी कुछ वैसी ही होने वाली हैं। हालांकि इसको लेकर आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा फिलहाल अपनी फिल्म योद्धा को लेकर बिजी हैं और कियारा आडवाणी भी इस साल कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनेंगी।


https://twitter.com/hashtag/SidKiara?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की पहली और आखिरी फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) थी। दोनों की जोड़ी ने फिल्म में फैंस का दिल जीत लिया था। कहा जाता है कि फिल्म के सेट पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं और वहीं पर दोनों ने ये फैसला किया था कि अफेयर को गुपचुप रखते हुए सीधे शादी करेंगे। फिलहाल अब दोनों पत्नी पत्नी बन चुके हैं। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ अपनी फिल्म योद्धा को लेकर बिजी हैं जबकि कियारा भी इस साल कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनेंगी।

यह भी पढ़े – सिद्धार्थ-कियारा ही नहीं, इन सेलेब्स ने भी अपनी शादी में किस करते हुए बटोरीं थीं सुर्खियां

Hindi News / Entertainment / सिद्धार्थ-कियारा को करण जौहर ने दिया वेडिंग गिफ्ट, एक साथ तीन फिल्मों के लिए किया साइन!

ट्रेंडिंग वीडियो