बता दें कि शेखर सुमन ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर कई ट्वीट किये किए। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं इंडस्ट्री में कम से कम 4 लोगों को जानता हूं जिन्होंने मुझे और अध्ययन को कई प्रोजेक्ट से हटाने के लिए गैंगअप किया। मुझे यह पक्का पता है। इन गैंगस्टर्स का बहुत दबदबा है और वे एक रैटल स्नेक से ज्यादा खतरनाक हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि वे बाधाएं खड़ी कर सकते हैं लेकिन वे हमें रोक नहीं सकते है।’
एक्टर ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘प्रियंका चोपड़ा का सनसनीखेज खुलासा शॉक्ड के रूप में नहीं आया है। यह अच्छी तरह से जाना जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री के भीतर गिरोह कैसे काम करता है। यह एसएसआर के साथ हुआ। यह दूसरों के साथ भी होगा। इस तरह इंडस्ट्री में होता है। इसे लो या छोड़ दो और प्रियंका ने जाने का फैसला किया। भगवान का शुक्र है कि उसने किया।’
शेखर सुमन ने अपनी भड़ास निकालते हुए आगे लिखा, ‘अब हमारे पास हॉलीवुड में भारत को रिप्रेजेंट करने वाला एक सच्चा-ब्लू ग्लोबल आइकन है। जैसा कि कहा जाता है कि हर बादल में उम्मीद की किरण होती है। शेखर सुमन के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर बॉलीवुड का काला सच उजागर हो गया है।
यह भी पढ़े –
प्रियंका चोपड़ा के बाद छलका ऐश्वर्या राय का दर्द, बोलीं- मुझसे पांच फिल्में छीन ली गईं और फिर…. गौरतलब है कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के बाॅलीवुड पर आरोपों के बाद अब तक कई सेलेब्स बाॅलीवुड माफिया के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं। कंगना रनौत से लेकर अमाल मलिक और अपूर्वा असरानी तक कई सेलेब्स ने भी बी टाउन पर भड़ास निकाली थी। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी सेलेब्स का फुली समर्थन कर रहे हैं।
शेखर सुमन ने अपने करियर की बात करें तो उन्होंने 1984 में अरोटिक ड्रामा ‘उत्सव’ से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद एक्टर ने ‘रहगुज़र’, ‘संसार’, ‘वो फिर आएगी’, ‘रणभूमि’, ‘चोर मचाए शोर’ और कई फिल्मों में अभिनय किया। उनकी आखिरी फिल्म 2017 की एक्शन ड्रामा ‘भूमि’ थी, जिसमें संजय दत्त और अदिति राव हैदरी भी थे।