scriptबिग बॉस के इन कंटेस्टेंट्स पर मेहरबान हो चुके Salman Khan, अपनी फिल्मों में दिया बड़ा ब्रेक | Shehnaaz Kaur Gill Sana Khan Gautam gulati these celebs launch by Salman Khan in Movies | Patrika News
मनोरंजन

बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट्स पर मेहरबान हो चुके Salman Khan, अपनी फिल्मों में दिया बड़ा ब्रेक

Bigg Boss : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही कई न्यूकमर्स को इंडस्ट्री में लॉन्च कराने का खिताब भी उन्हें ही दिया जाता है। बिग बॉस के कुछ कंटेस्टेंट्स इस लिस्ट में शामिल हैं।

Nov 26, 2022 / 01:35 pm

Jyoti Singh

shehnaaz_kaur_gill_sana_khan_gautam_gulati_these_celebs_launch_by_salman_khan_in_movies.png

Shehnaaz Kaur Gill Sana Khan Gautam gulati these celebs launch by Salman Khan in Movies

Bigg Boss : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की दरियादिली अक्सर ही मीडिया के सामने दिखती रही है। फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने कई न्यूकमर्स को लॉन्च कराया है। वह हमेशा से ही आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक की मदद के लिए खड़े नजर आते हैं। यही वजह है कि सलमान अब तक अपने साथ कई कलाकारों को काम करने का मौका दे चुके हैं। इन दिनों एक्टर बिग बॉस के 16वें (Bigg Boss 16) सीजन को होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस के कई सीजन होस्ट करने के साथ ही सलमान खान ने शो के कई कंटेस्टेंट्स को अपनी फिल्मों में काम करने का मौका दिया है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही कंटेस्टेंट्स से रूबरू कराते हैं।
shehnaaz.jpg
शहनाज गिल

पंजाब की कटरीना शहनाज गिल (Shehnaaz Kaur Gill) जब बिग बॉस में आईं तो उन्होंने होस्ट सलमान खान के साथ ही शो के अन्य कंटेस्टेंट्स को भी अपनी चुलबुली अदाओं से दीवाना बना दिया। शहनाज अब तक कई पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। खबर है कि सलमान खान ने बॉलीवुड में उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक दिया है। एक्ट्रेस जल्द ही सलमान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगी।
armaan.jpg
अरमान कोहली

अरमान कोहली (Armaan Kohli) 90 के दशक में कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वह बिग बॉस 7 का भी हिस्सा बने। शो में काम करने के बाद एक्टर सलमान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म अरमान विलेन के रोल में दिखे थे।
gautam.jpg
गौतम गुलाटी

गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) को इंडस्ट्री में असली पहचान बिग बॉस 8 में आने के बाद मिली। वह शो के विनर बने साथ ही सलमान खान के फेविरेट भी। सलमान उन्हें अपनी फिल्म में मौका दे चुके हैं। बता दें कि गौतम गुलाटी सलमान खान की फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई’ में दिखे थे।
sana.jpg
सना खान

इस लिस्ट में सना खान (Sana Khan) का नाम भी शामिल है। सना बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं थी। जिसके बाद सलमान खान ने उन्हें बड़ा ब्रेक दिया। एक्ट्रेस सलमान की फिल्म ‘जय हो’ में दिखीं थीं। इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव रोल प्ले किया था। हालांकि अब सना खान ने मनोरंजन की दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Hindi News / Entertainment / बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट्स पर मेहरबान हो चुके Salman Khan, अपनी फिल्मों में दिया बड़ा ब्रेक

ट्रेंडिंग वीडियो