scriptJawan Box Office Collection: ‘जवान’ ‘फिफ्टी’ मारने से एक कदम दूर, 639.64 करोड़ का गर्दा; बुधवार की जानें कमाई | shahrukh-khan-jawan-box-office-collection-wednesday-day-49-earn 18 lak | Patrika News
मनोरंजन

Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ ‘फिफ्टी’ मारने से एक कदम दूर, 639.64 करोड़ का गर्दा; बुधवार की जानें कमाई

Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की ‘जवान’ 49 दिन होने के बाद भी अभी कहर बरपा रही है।

Oct 25, 2023 / 09:51 pm

Krishna Pandey

jawan_box_office_collection_day_5_prediction.jpg
Jawan Box Office Collection Day 49: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को सिनेमाघरों में 50 दिन होने वाले हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ 49वें दिन सिर्फ 19 लाख रुपए कमाएगी। इसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 639.01 करोड़ रुपए हो जाएगा।
शाहरुख खान ने लिए साल 2023 काफी लकी रहा है। एक्टर ने बैक टू बैक दो ब्लॉकबस्ट फिल्में दी हैं। जहां ‘पठान’ ने साल के शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटा तो वहीं पिछले डेढ महीने से ज्यादा समय से किंग खान की ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है।
‘जवान’ के 650 करोड़ का आंकड़ा पार करने में छूटे पसीने
‘जवान’ की कमाई में सातवें हफ्ते में बेतहाशा गिरावट आई है। फिल्म अब रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही है और बमुश्किल लाखों मे बिजनेस कर पा रही है। फिल्म की कमाई की हर दिन घटती रफ्तार को देखते हुए ‘जवान’ का 650 करोड़ का आंकड़ा पार करना नामुमकिन सा लग रहा है। हालांकि अब देखने वाली बात ये है कि ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर और कितना टिक पाती है।

Hindi News / Entertainment / Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ ‘फिफ्टी’ मारने से एक कदम दूर, 639.64 करोड़ का गर्दा; बुधवार की जानें कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो