बता दें कि शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ को 2 जून 2023 को रिलीज किया जाना है। इसके लिए मेकर्स काफी तैयारी में जुटे हुए हैं। वे इसी तारीख पर फिल्म का प्रमोशन करेंगे। हालांकि अभी रिलीज में काफी समय बचा हुआ है। ऐसे में मेकर्स ने एक महीने के भीतर सॉलिड प्रचार अभियान की योजना बनाई है और सभी स्टार्स ने भी फिल्म के प्रमोशन के लिए अपनी कमर कस ली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जवान’ के मेकर्स ने टीजर प्रोमो और ट्रेलर पर अपडेट दिया है। जिसके मुताबिक ‘जवान’ का टीजर मई के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। जबकि ट्रेलर मई के मध्य में जारी होगा। जाहिर है कि जाने-माने निर्देशक एटली ‘जवान’ के साथ हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत करने वाले हैं।
यह भी पढ़े –
डंकी की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे शाहरुख, वायरल वीडियो में किंग खान को देख फैंस हुए क्रेजी फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो एटली की जवान में शाहरुख खान के अपोजिट नयनतारा नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, योगी बाबू और सुनील ग्रोवर मेन किरदार में होंगे। वहीं चर्चा है कि ‘जवान’ में अल्लू अर्जुन और संजय दत्त का कैमियो होगा।
गौरतलब है किक ‘जवान’ में शाहरुख खान डबल रोल निभाते नजर आएंगे। उनका एक किरदार गैंस्टर का होगा तो वहीं दूसरा किरदार राॅ का होगा। यह फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में दो जून को रिलीज होगी। जवान के बाद शाहरुख खान ‘डंकी’ में नजर आएंगे।