मनोरंजन

जब शाहिद कपूर को दिल दे बैठीं थीं करीना, इतनी इम्प्रेस हुईं सैफ के सामने ही कर लिया किस

Shahid Kapoor Birthday : इंडस्ट्री के चॉकलेटी ब्वॉय शाहिद कपूर आज 42 साल के पूरे हो चुके हैं। हाल ही में उनकी फिल्म फर्जी रिलीज हुई है, जिसमें उनकी शानदार एक्टिंग की तारीफ हो रही है। वहीं एक समय ऐसा भी था जब करीना कपूर के साथ उनके प्यार के किस्से सुर्खियों में रहते थे।

Feb 25, 2023 / 10:20 am

Jyoti Singh

फर्जी एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वह 42 साल के हो चुके हैं। शाहिद ने साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी की थी। अब वह अपनी और दो बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब चॉकलेटी ब्वॉय की इमेज वाले शाहिद और एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के प्यार के चर्चे बॉलीवुड के गॉसिप गलियारों में खूब सुर्खियां बटोरते थे। दोनों करीब 3 साल से ज्यादा रिलेशनशिप में रहे थे। तो चलिए एक्टर के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी लवस्टोरी के बारे में…


शाहिद कपूर और करीना कपूर (Shahid-Kareena Love Story) ने फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में कीं। दोनों की मुलाकात पहली बार साल 2004 में फिल्म ‘फिदा’ के सेट पर हुई थी। पहली नजर में ही करीना को शाहिद पसंद आ गए थे और वो शाहिद की अदाओं पर ‘फिदा’ हो गईं थी। एक्ट्रेस शाहिद से इतनी ज्यादा इम्प्रेस हो गईं थीं कि उन्होंने बिना देरी किए ही उन्हें प्रपोज कर दिया था।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में करीना कपूर ने खुद यह बात एक्सेप्ट की थी। करीना ने बताया था कि उन्होंने कई बार फोन और मैसेज किए थे, तब जाकर शाहिद ने उनका प्रपोजल स्वीकार किया था। भले ही शाहिद करीना की जोड़ी पर्दे पर बहुत कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन रियल लाइफ में इनके लव अफेयर के किस्से खूब सुर्खियां बने।
यह भी पढ़े – नकली नोट छाप रहे शाहिद कपूर रियल लाइफ में नहीं हैं फर्जी, उनकी नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे होश


आपको बता दें कि शाहिद और करीना एक समय पर जिंदगी साथ बिताने तक का फैसला ले चुके थे। फिल्म ओमकारा की शूटिंग के वक्त सैफ अली खान के सामने ही करीना कपूर ने शाहिद को किस कर लिया था। दोनों ने साथ में सुपरहिट फिल्म ‘जब वी मेट’ की। जिसमें उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। हालांकि बाद में करीना और शाहिद का ब्रेकअप हो गया। करीना ने सैफ अली खान और शाहिद कपूर ने मीरा राजपूर से शादी कर ली।
शाहिद कपूर के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘इश्क विश्क’ से डेब्यू किया था और ये फिल्म हिट साबित हुई। इसके बाद शाहिद ने बैक-टू-बैक कई फ्लॉप फिल्में दी। साल 2006 में फिल्म ‘विवाह’ ने शाहिद कपूर को एक बार फिर बड़ा ब्रेक दिया और फिर फिल्म ‘जब वी मेट’ ने शाहिद की किस्मत ही बदल डाली। इसके बाद उन्होंने कमीने, पद्मावत, बेशरम, बदमाश कंपनी, जर्सी जेसी कई फिल्में की। हाल ही में शाहिद कपूर की फिल्म ‘फर्जी’ ओटीटी पर रिलीज हुई है। जिसे शानदार रिस्पांस मिल रहा है।
यह भी पढ़े – प्रियंका चौधरी या सुंबुल तौकीर नहीं, ये एक्ट्रेस बनेगी एकता कपूर के शो की नई नागिन!

Hindi News / Entertainment / जब शाहिद कपूर को दिल दे बैठीं थीं करीना, इतनी इम्प्रेस हुईं सैफ के सामने ही कर लिया किस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.