रानी मखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के मुरीद हुए शाहरुख खान, रिलीज से पहले की ये अपील
Shahrukh Khan on Mrs Chatterjee Vs Norway : रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की स्क्रीनिंग पर बी-टाउन के कई सेलेब्स पहुंचे। जहां फिल्म को देखने के बाद उन्होंने अपना रिव्यू दिया है। ऐसे में शाहरुख खान ने रानी की एक्टिंग को खूब सराहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ (Mrs Chatterjee Vs Norway) आज यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे देखने के बाद से ही फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड थे। फिलहाल आज फिल्म ने दस्तक दे दी है। हालांकि रिलीज से पहले रानी ने अपने बी-टाउन दोस्तो के लिए ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की अलग से स्क्रीनिंग रखी थी, जिसे देखने के बाद सेलेब्स एक्ट्रेस की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में करीना कैफ और विक्की कौशल के अलावा रानी के अजीज दोस्त शाहरुख खान (Shah Rukha Khan) ने उनकी काफी तारीफ की है। साथ ही लोगों से फिल्म को देखने की अपील की है।
बता दें कि रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की स्पेशल स्क्रीनिंग को देखने के बाद कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने एक्ट्रेस की एक्टिंग की जमकर तारीफ की। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किए गए एक पोस्ट में, कटरीना कैफ ने नोट के साथ फिल्म का एक पोस्टर अपलोड किया और लिखा, ‘ये एक अविश्वसनीय मनोरंजक कहानी है, बस आपको लुभाती है, भावनाओं का एक रोलर कोस्टर – रानी मुखर्जी, आपकी प्रतिभा का वर्णन करने के लिए शब्द नहीं हैं, मंत्रमुग्ध। पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई।’ उन्होंने कैप्शन भी जोड़ा, ‘अवश्य देखें।’
वहीं कटरीना के पति विक्की कौशल ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘आपका दिल उन परिवारों के लिए दुख देता है, जो वास्तव में इस कठिन परीक्षा से गुजरे हैं! शानदार ढंग से बताया और प्रदर्शन किया। अपनी सोल को बाहर निकालने के लिए रानी मुखर्जी को सलाम… साथ ही जिम सर्भ, अनिर्बान भट्टाचार्य और पूरे कलाकारों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। आशिमा छिब्बर आप लोगों को रुला देंगी और इसके लिए आपको प्यार करेंगी। निखिल आडवाणी को भी बधाई।’
गौरतलब है कि रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ एक सत्य घटना पर आधारित है। यह एक अप्रवासी मां के जीवन के बारे में है जो अपने बच्चों की कस्टडी वापस पाने के लिए सभी बाधाओं से लड़ती है। फिल्म का निर्देशन आशिमा चिब्बर ने किया है। जी स्टूडियोज और एम्मे एंटरटेनमेंट (मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी) द्वारा निर्मित, ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ 17 मार्च यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।