scriptसलमान खान ने पठान की सफलता का क्रेडिट लेने से किया इंकार, शाहरुख खान के लिए कही बड़ी बात | Salman Khan refused to take credit for success of Shahrukh Khan film Pathaan in aap ki adalat | Patrika News
मनोरंजन

सलमान खान ने पठान की सफलता का क्रेडिट लेने से किया इंकार, शाहरुख खान के लिए कही बड़ी बात

Salman Khan on Pathaan : शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान का धमाकेदार कैमियो देखकर दोनों स्टार्स के फैंस काफी खुश हो गए थे। हर ओर चर्चा थी कि शाहरुख की पठान में सलमान ने अपने कैमियो से जान डाल दी। लेकिन अब खुद सलमान ने पठान की सफलता का क्रेडिट लेने से मना कर दिया है।

Apr 30, 2023 / 10:33 am

Jyoti Singh

salman_khan_refused_to_take_credit_for_success_of_shahrukh_khan_film_pathaan_in_aap_ki_adalat.png
बाॅलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म तो दर्शकों के बीच ज्यादा हिट नहीं हो पाई लेकिन सलमान के फैंस के बीच उनकी पाॅपुलैरिटी आए दिन बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में सलमान ने 86वां फिल्मफेयर अवाॅर्ड 2023 को होस्ट किया। वहीं अब वे एक शो को लेकर सुर्खियोें में हैं। हाल ही में सुपरस्टार शो में पहुंचे, जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए।
दरअसल, सलमान खान हाल ही में एक शो में पहुंचे। जहां उन्होंने कई सारे सवालों के जवाब दिए। इस बीच जब शो के होस्ट ने शाहरुख खान की ब्लाॅकबस्टर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) की चर्चा की। जब उन्होंने पठान की सफलता का क्रेडिट एक्टर को देना चाहा तो सलमान खान ने इस बात को बीच में ही काट दिया। उन्होंने कहा कि ‘बिल्कुल नहीं, बिल्कुल नहीं सर। ये क्रेडिट शाहरुख खान से कोई छीन नहीं सकता, आदित्य चोपड़ा से कोई छीन नहीं सकता।’
सलमान खान ने आगे कहा कि फिल्म ‘पठान में शाहरुख खान ने बहुत अच्छा काम किया है। ये सब फैन्स, शाहरुख की फिल्म देखने के लिए तरस रहे थे और एक राइट टाइम, राइट मौके पे ये फिल्म आई। मुझे लगता है कि ये हिंदी फिल्म उद्योग की सबसे बड़ी हिट है।’
यह भी पढ़े – ईद 2024 पर सलमान खान फिर धमाका करने को तैयार, सालों बाद करण जौहर संग मिलाया हाथ

जाहिर है कि सलमान खान और शाहरुख खान एक दूसरे के काफी बड़े शुभ चिंतक रहे हैं। दोनों स्टार कई मौकों पर एक दूसरे की तारीफ करते दिखाई देते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये दोनों स्टार पिछले 30 सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। इसकी झलक पठान के एक सीन में भी देखने को मिली थी। पठान के एक सीन में शाहरुख-सलमान साथ बैठ कर बातें करते हैं। तभी शाहरुख कहते हैं, तीस साल हो गए यार अब छोड़ देना चाहिए। इस पर सलमान कहते हैं कि हमारी जगह लेगा कौन।

Hindi News / Entertainment / सलमान खान ने पठान की सफलता का क्रेडिट लेने से किया इंकार, शाहरुख खान के लिए कही बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो