दरअसल, सलमान खान हाल ही में एक शो में पहुंचे। जहां उन्होंने कई सारे सवालों के जवाब दिए। इस बीच जब शो के होस्ट ने शाहरुख खान की ब्लाॅकबस्टर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) की चर्चा की। जब उन्होंने पठान की सफलता का क्रेडिट एक्टर को देना चाहा तो सलमान खान ने इस बात को बीच में ही काट दिया। उन्होंने कहा कि ‘बिल्कुल नहीं, बिल्कुल नहीं सर। ये क्रेडिट शाहरुख खान से कोई छीन नहीं सकता, आदित्य चोपड़ा से कोई छीन नहीं सकता।’
सलमान खान ने आगे कहा कि फिल्म ‘पठान में शाहरुख खान ने बहुत अच्छा काम किया है। ये सब फैन्स, शाहरुख की फिल्म देखने के लिए तरस रहे थे और एक राइट टाइम, राइट मौके पे ये फिल्म आई। मुझे लगता है कि ये हिंदी फिल्म उद्योग की सबसे बड़ी हिट है।’
यह भी पढ़े –
ईद 2024 पर सलमान खान फिर धमाका करने को तैयार, सालों बाद करण जौहर संग मिलाया हाथ जाहिर है कि सलमान खान और शाहरुख खान एक दूसरे के काफी बड़े शुभ चिंतक रहे हैं। दोनों स्टार कई मौकों पर एक दूसरे की तारीफ करते दिखाई देते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये दोनों स्टार पिछले 30 सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। इसकी झलक पठान के एक सीन में भी देखने को मिली थी। पठान के एक सीन में शाहरुख-सलमान साथ बैठ कर बातें करते हैं। तभी शाहरुख कहते हैं, तीस साल हो गए यार अब छोड़ देना चाहिए। इस पर सलमान कहते हैं कि हमारी जगह लेगा कौन।