scriptसलाम वेंकी मूवी रिव्यू: ‘सलाम वेंकी’ है एक मां के संघर्ष के साथ वेंकेटेशन उर्फ वेंकी की कहानी | salaam venky movie review: kajol vishal jethwa bring an mother son tale, its an emotionally charged drama | Patrika News
मूवी रिव्यू

सलाम वेंकी मूवी रिव्यू: ‘सलाम वेंकी’ है एक मां के संघर्ष के साथ वेंकेटेशन उर्फ वेंकी की कहानी

Salaam Venky movie review: इमोशनल कर देगी वेंकी की जिंदादिली और मां के रोल में नजर आईं काजोल की उम्दा परफॉर्मेंस। मां और बेटे की यह जोड़ी आपके दिल को छू जाएगी। विशाल जेठवा का किरदार काफी भावनात्मक रहा, जो अपनी इच्छामृत्यु जाहिर करके सबको हिला देता है, और इसके साथ ही जीने का एक नया नजरिया सीखा जाता है।

Dec 09, 2022 / 11:23 am

Anju Chaudhary Bajpai

salaam.jpg

Salaam Venky movie review

Salaam Venky Film Review: ‘सलाम वैंकी’ एक ऐसे आम इंसान की कहानी है, जो उसे हर मामले में सबसे खास बना देती है। 24 साल के वेकेंटेश (विशाल जेठवा) को यह बात बचपन से पता होती है कि उसके दरवाजे पर मौत खड़ी है जो उसे किसी भी वक्त अपने साथ ले जा सकती है। सलाम वेंकी की कहनी श्रीकांत मूर्ति की फेमस नॉवेल ‘द लास्ट हुर्रे’ पर आधारित है। यह नॉवेल 2005 में प्रकाशित हुई थी। यह कहानी है (Kolavennu Venkatesh) की। वेंकेटेशन उर्फ वेंकी मेडिकल टर्म में कहा जाए, तो डीएमडी (Duchenne Muscular Dystrophy) यानी की एक ऐसी बिमारी से ग्रसित है, जिसका कोई इलाज डॉक्टर्स के पास मौजूद नहीं है। इस बिमारी के चलते वैसे तो इंसान 16 से 17 तक की उम्र तक ही जीवीत रह सकता है, लेकिन वेंकी की इच्छाशक्ति उसे पूरे 24 साल तक जीने का साहस देती है। फिल्म में काजोल की एक्टिंग हमेशा की तरह दमदार रही। यह फिल्म आपका दिल जीत लेगी।
https://youtu.be/CS0XfdRCUhk
खास फिल्म है ‘सलाम वेंकी’

काजोल और विशाल जेठवा की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ शुरू से ही लाइमलाइट में रही है, इसकी वजह से इस फिल्म की स्टोरीलाइन जोकि भावनात्मक है। इच्छामृत्यु और अंग दान के संवेदनशील मुद्दे से संबंधित यह फिल्म कई हाई मूमेंट में आपको रुला देगी।

कहानी

कोलावेणु वेंकेटेश यानी वेंकी(विशाल जेठवा) की, जो डीएमडी जैसी लाइलाज बीमारी से ग्रसित है और हॉस्पिटल में जीवन की आखिरी सांस ले रहा है। वेंकी की मां सुजाता(काजोल) हर पल अपने बेटे को मरता देखने के बाद भी मजबूती से उसके सामने ढाल की तरह खड़ी हुई है। वेंकी अपनी मां से आखिर पल में इच्छा मृत्यु की दरख्वास्त करता है, और मरने के बाद की अपनी इच्छा को जाहिर करता है। वेंकी की इच्छा है कि उसके मरने के बाद उसके बॉडी के सभी ऑर्गेन को डोनेट कर दिया जाए, जो किसी जरूरतमंद के काम आ सके। अपने बेटे की इस आखरी इच्छा को पूरा करने की कहानी है ‘सलाम वेंकी’।
https://twitter.com/hashtag/Xclusiv?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
फिल्म का डाइरेक्शन
फिल्म के निर्देशन की बात करें तो फिल्म के निर्देशन का पूरा क्रेडिट रेवती को जाता है। उन्होंने बड़े ही बेहतरीन तरीके से हर सीन को फिल्माया है और किरदारों में जान फूकने का बेहतरीन काम किया है। रेवती ने इस फिल्म से लगभग 14 साल बाद डायरेक्शन में वापसी की है और उनकी ये वापसी सही साबित होती दिखाई दे रही है।

फिल्म का सब्जेक्ट
रेवती ने इस फिल्म के जरिए एक ऐसे यूनिवर्सल इमोशनल सब्जेक्ट का चुनाव किया है जिससे हर कोई जुड़ा हुआ महसूस कर सके। एक सच्ची कहानी को पर्दे पर पूरी सेंसेटिविटी के साथ पेश करने का उनका यह कदम सराहनीय है।
salaam1.jpg
मां-बेटे की इमोशनल बॉन्डिंग आपको वाकई में पसंद आएगी। काजोल की दमदार एक्टिंग के लिए यह फिल्म देखी जा सकती है। फिल्म को अभीतक बॉक्सऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। फिल्म को 5 में से 3 स्टार मिल चुके हैं।

Hindi News / Entertainment / Movie Review / सलाम वेंकी मूवी रिव्यू: ‘सलाम वेंकी’ है एक मां के संघर्ष के साथ वेंकेटेशन उर्फ वेंकी की कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो