जालोर. गुजरात राज्य में पाटीदार आंदोलन का सीधा असर जालोर जिले पर भी पड़ा है। जिले से बड़ी संख्या में लोग गुजराज राज्य में प्रवास कर रहे है। मुख्य रूप से गुजरात बॉर्डर से सटे रानीवाड़ा, भीनमाल क्षेत्रसे प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग व्यापार व उपचार के लिए गुजरात राज्य पहुंचते है। कफ्र्यू के कारण ये लोग सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।
रविवार को कफ्र्यू लगने के साथ ही जिलेवासी भी गुजरात में प्रवास करने वाले अपने परिजनों को लेकर चिंतित नजर आए। इधर, दंगों के कारण रोडवेज ने संभावित असर को देखते लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी रोडवेज ने 13 बसों का गुजरात राज्य के लिए संचालन नहीं किया। हालांकि जालोर से संचालित निजी बस संचालकों ने एक भी बस का संचालन रद्द नहीं किया।
ये सभी बसें डायवर्ट रूट से संचालित रही। इधर, गुजरात राज्य से जालोर तक आने वाली गुजरात रोडवेज की बसों का संचालन भी प्रभावित रहा। जिसके कारण गुजरात से जालोर तक पहुंचने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
निजी बस संचालकों को मिला फायदा
गुजरात दंगों के कारण एक तरफ जहां रोडवेज ने बसों का संचालन बंद कर दिया।वहीं दूसरी तरफ निजी बस संचालकों ने एक भी बस को रद्द नहीं किया। रोडवेज बसें बंद होने से निजी बसों में भीड़ रही। जालोर से संचालित 25 बस में से एक भी निजी बस का संचालन रद्द नहीं किया गया। निजी बस संचालकों का कहना था कि गुजरात राज्य में दंगों का असर जरुर है, लेकिन डायवर्ट रूट से बसों का संचालन किया जाएगा।
कई यात्री टे्रन से पहुंचे
समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से अधिक यात्री गाडिय़ों का संचालन नहीं होता है, लेकिन सभी टे्रनों का संचालन गुजरात राज्य तक जरुर होता है। रविवार रात को चली दादर-बीकानेर टे्रन से बड़ी संख्या में यात्री मेहसाना व गुजरात राज्य से जालोर, भीनमाल, रानीवाड़ा पहुंचे।
मुझे परिवार सहित किसी समारोह में भाग लेने के लिए मेहसाना जाना था, लेकिन पिछले दो दिन से मेहसाना समेत आस पास के अन्य क्षेत्रों में कफ्र्यू का असर होने से मैं कार्यक्रम में भाग लेने नहीं जा सका।
कांतिलाल परमार, व्यवसायी
कफ्र्यू का असर हर क्षेत्रपर पड़ा है। अहमदाबाद में मेट्रो प्रोजेक्ट पर तोडफ़ोड़ के बाद वहां पुलिस बल की तैनातगी की गई है। मुझे जरुरी काम से मेहसाना जाना था, लेकिन अभी वहां जाने जैसे हालात नहीं है। बंशीलाल सांखला, व्यवसायी
Hindi News / Jalore / गुजरात में लगे कफ्र्यू से जालोर में भी कारोबार प्रभावित