दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के मुताबिक, जया बच्चन राज्यसभा सत्र के दौरान मौजूद रहीं। इस बीच वीडियो में वह सदन में चेयर की ओर उंगली उठा कर कुछ कहती दिखाई दे रही हैं। राज्यसभा में उस वक्त उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चेयर पर नज़र आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जया बच्चन काफी गुस्से उंगली दिखाते हुए जाती दिखाई दे रही हैं। जबकि उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ सीट से खड़े होकर सभी से अपनी सीट पर बैठने को कह रहे हैं। लेकिन अभिनेत्री अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रही हैं।
यह भी पढ़े –
पठान के बाद जवान को सुपरहिट बनाने के लिए जुटे शाहरुख खान, एटली कुमार संग शूटिंग के लिए रवाना वीडियो के वायरल होते ही बवाल मच गया है। सदन में समाजवादी पार्टी की सांसद के इस व्यवहार की ट्विटर पर लोग आलोचना कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने वीडियो का वो क्लिप शेयर किया है, जिसमें जया बच्चन चेयर की तरफ उंगली उठाकर कुछ कहती दिख रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘जया बच्चन ने फिर से अपना गुस्सा दिखाया और संसद में मर्यादा की रेखा पार की।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये जया बच्चन कभी खुश होती है? उनके चेहर पर हमेशा झुंझलाहट रहती है, हमेशा पब्लिक में लड़ाई करती रहती हैं। अपनी फिल्मों में तो वो हमेशा एक स्वीट सी मुस्कुराती हुई किरदार में दिखती हैं। मैं सोच रही हूं कि उनमें इतनी कड़वाहट क्यों है। उनके आसपास रहना एक दर्द है।’
गौरतलब है कि यह पहली दफा नहीं जब अभिनेत्री जया बच्चन को गुस्से में देखा गया है। इससे पहले भी पिछले महीने उनका एक वीडियो आया था, जिसको लेकर उनके व्यवहार की आलोचना हुई थी। वीडियो में वह पति अमिताभ बच्चन के साथ किसी इवेंट में पहुंची थीं, जहां उन्होंने पैपाराजी पर भड़कते हुए कहा था कि ऐसे लोगों को तो नौकरी से निकाल देना चाहिए। दरअसल, एक्ट्रेस उस समय पैपाराजी से तस्वीरें न लेने को कह रही थीं।
यह भी पढ़े –
DDLJ के दोबारा रिलीज होने पर भड़के शाहरुख खान, बोले- इतनी मुश्किल से एक्शन हीरो बना और तुम लोग…