जाहिर है कि फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) क्रमशः वास्तविक जीवन के क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के रूप में हैं। यह स्वतंत्रता-पूर्व युग में स्थापित है और इसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म हर किसी को पसंद आई थी। लेकिन रत्ना पाठक (Ratna Pathak) ने एक बुक लॉन्च के मौके पर फिल्म RRR के बारे में बात की थी। इस दौरान उनहोंने फिल्म को रिग्रेसिव बताया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कहा था कि ‘आरआरआर जैसी फिल्में आज बहुत लोकप्रिय हैं लेकिन यह एक रिग्रेसिव फिल्म है। यह पीछे की ओर देखती है जबकि हमें आगे देखना चाहिए। हमें लगता है कि हम जो कुछ भी कर रहे हैं वह अच्छा है क्योंकि हम लोकतंत्र की जननी भारत का हिस्सा हैं।’
यह भी पढ़े –
इस एक्टर ने सरेआम की थी बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय की इन्सल्ट!, भड़क गए थे बिग बी रत्ना पाठक ने आगे कहा था कि ‘जब तक फिल्म निर्माता अपने काम को गंभीरता से नहीं देखेंगे, तब तक हमें आरआरआर जैसी फिल्में देखनी होंगी। लेकिन हमें आलोचना पसंद नहीं है। हमारे अहंकार को चोट लगती है, यह माहौल इतने बड़े लोगों ने बनाया है और दुर्भाग्य से, हमने इसे स्वीकार कर लिया है।’ गौरतलब है कि हाल ही में रत्ना पाठक ने फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) पर हो रहे विवाद पर भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि देश में लोगों के पास खाने के लिए खाना नहीं है, लेकिन किसने क्या कपड़े पहने हैं, इस पर विवाद हो रहा है।
बता दें कि रत्ना पाठक अपनी गुजराती फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। विरल शाह द्वारा निर्देशित, यह फिल्म गुजराती सिनेमा में उनकी पहली फिल्म है। इसमें मानसी पारेख, दर्शील सफारी और धर्मेंद्र गोहिल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए रत्ना ने पिछले महीने बताया था कि मैं लंबे समय से एक गुजराती फिल्म करने की उम्मीद कर रही थी, लेकिन वास्तव में कुछ भी दिलचस्प नहीं मिला। फिर एक अच्छी स्क्रिप्ट और एक अच्छी टीम के साथ यह फिल्म आई और इसे कच्छ में शूट किया गया है।