scriptप्रोड्यूसर एकता कपूर हुईं गदगद, PM Modi के बाद Amit Shah ने की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ | Producer Ekta Kapoor was overjoyed, after PM Modi, Amit Shah also praised 'The Sabarmati Report' | Patrika News
बॉलीवुड

प्रोड्यूसर एकता कपूर हुईं गदगद, PM Modi के बाद Amit Shah ने की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ

The Sabarmati Report: पीएम मोदी और अमित शाह ने की तारीफ के बाद एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा…

मुंबईNov 18, 2024 / 07:12 pm

Saurabh Mall

The Sabarmati Report

The Sabarmati Report

The Sabarmati Report: गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की देश भर में प्रशंसा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने घटनाओं के साहसिक और बेबाक चित्रण के लिए फिल्म की प्रशंसा की है।
गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म की प्रशंसा की है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा “कोई भी शक्तिशाली इकोसिस्टम चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, वह सच्चाई को हमेशा के लिए अंधेरे में नहीं छिपा सकता। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इकोसिस्टम को चुनौती देती है और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करती है।”

फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में क्या लिखा?

अमित शाह की ओर से मिली सराहना को लेकर फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा “आपके प्रेमपूर्ण शब्दों और सराहना के लिए हृदय से धन्यवाद”। विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
17 नवंबर को आलोक भट्ट नामक एक सोशल मीडिया यूजर की पोस्ट को ऑफिशियल एक्स पर रीपोस्ट कर पीएम ने लिखा “बहुत बढ़िया कहा आपने। यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक चलता नहीं है। आखिरकार तथ्य हमेशा सामने आते हैं।”
पीएम मोदी का उल्लेख कर आलोक भट्ट नामक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा “मुझे क्यों लगता है कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जरूर देखनी चाहिए। मैं अपने विचार शेयर करना चाहता हूं। यह प्रयास विशेष रूप से सराहनीय है, क्योंकि यह हमारे हाल के इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक महत्वपूर्ण सच्चाई को सामने लाता है।
फिल्म के निर्माताओं ने इस मुद्दे को बहुत संवेदनशीलता और गरिमा के साथ संभाला है। एक बड़े मुद्दे पर हम सभी के लिए यह आत्मनिरीक्षण करने लायक है कि कैसे ‘साबरमती एक्सप्रेस’ के यात्रियों को जलाए जाने की घटना को एक निहित स्वार्थी समूह द्वारा राजनीतिक बारूदी सुरंग में बदल दिया और एक नेता की छवि को धूमिल करने के साधन के रूप में देखा।”
यूजर ने आगे लिखा “तुच्छ एजेंडे को संतुष्ट करने के लिए एक के बाद एक झूठ फैलाए गए। आखिरकार केवल सत्य की जीत होती है। यह फिल्म वास्तव में उन 59 निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए श्रद्धांजलि है, जिन्हें हमने खो दिया।”

सत्य घटना पर आधारित है फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। यह घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जिसमें झुलसकर 59 लोगों की मौत हो गई थी।
फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा पत्रकार की भूमिका में हैं। फिल्म में रिद्धि ने एक अंग्रेजी और विक्रांत-राशी ने हिंदी पत्रकार की भूमिका निभाई है।

बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है। फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / प्रोड्यूसर एकता कपूर हुईं गदगद, PM Modi के बाद Amit Shah ने की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो