रिपोर्ट के मुताबिक, होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘सलार’ (Salaar Release Date) के फाॅरेन राइट्स को भारी भरकम रकम में बेचा गया है, जो कि एसएस राजामौली की ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘आरआरआर’ के बराबर है। बता दें कि प्रभास की फिल्म ‘सलार’ का निर्माण विजय किरागंदूर कर रहे हैं। जबकि ‘केजीएफ’ फेम के प्रशांत नील इसका निर्देशन कर रहे हैं।
जाहिर है कि प्रभास की फिल्म का उनके फैंस को भी बेसब्री से इंतजार रहता है। उनकी फिल्म ‘बाहुबली’ जबरदस्त ब्लाॅकबस्टर साबित हुई थी। वहीं अब ‘सलार’ में एक बार फिर तेलगु स्टार एक्शन मोड में दिखाई देंगे। बता दें कि सलार अपने निर्माण के अंतिम चरण में है और इसके ये 28 सितंबर, 2023 को दुनिया भर में बड़े पैमाने पर रिलीज की जाएगी।
यह भी पढ़े –
‘नाटू नाटू’ पर आलिया-रश्मिका की जुगलबंदी ने स्टेज पर लगाई आग, झूमे जो पठान पर दिखा शाहरुख का जलवा ऐसे में अपनी हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म ‘सलार’ के लिए प्रभास और प्रशांत नील भी पूरी तरह से तैयार हैं। देश भर में बड़ी संख्या में इस आगामी रिलीज को लेकर प्रशंसकों में भारी उत्साह है। इस बीच, नई चर्चा के अनुसार, ‘सालार’ के विदेशी अधिकार 90.100 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। इतने बड़े आंकड़ों के साथ अब प्रभास टॉलीवुड फिल्मों की सूची में सबसे अधिक विदेशी अधिकार सौदे के साथ टॉप पर आ गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की ‘बाहुबली 2’ इस लिस्ट में पहले 70 करोड़ रुपये के साथ सबसे ऊपर थी। जबकि एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ 68 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई थी। इसके बाद प्रभास की ‘साहो’ 42 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर और ‘राधे श्याम’ 25 करोड़ रुपये के साथ चौथे स्थान पर थी। लेकिन उनकी फिल्म ‘सलार’ ने रिलीज से पहले सभी को पीछे छोड़ दिया है।