बता दें कि हाल ही में प्रभास (Prabhas) नंदामुरी बालकृष्ण के टॉक शो ‘अनस्टॉपेबल’ में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए। टॉक शो में जब नंदामुरी बालकृष्ण ने एक्टर से कृति सेनन के साथ डेटिंग की खबरों पर सवाल किया तो एक्टर ने कहा कि ‘मैडम’ ने पहले सबकुछ क्लियर कर दिया है। वहीं जब प्रभास ने कृति सेनन का नाम लेकर मैडम कहा तो नंदामुरी बालकृष्ण ने मजाक करते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी को मैडम कहेंगे। जिसपर एक्टर ने शरमाते हुए कृति सेनन का नाम लिया।
यह भी पढ़े –
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेडिंग डेट फाइनल! यहां होगी कपल की गैंड शादी! शो में प्रभास के अच्छे दोस्त राम चरण को फोन लगाया जाता है। राम चरण ने फोन पर कहा कि प्रभास जल्द ही खुशखबरी शेयर कर सकते हैं। राम चरण ने ये भी कहा कि फिलहाल प्रभास की लाइफ में कोई लड़की नहीं है। वहीं, प्रभास ने खुशखबरी वाली बात पर राम चरण से कहा कि वह उनके दोस्त हैं या दुश्मन। नंदामुरी बालकृष्ण शो में प्रभास की राम चरण के साथ होने वाली बात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये सभी बातें साउथ की भाषा में हुई हैं।
जाहिर है कि पिछले प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में एक साथ स्क्रीन शेयर की है। इस फिल्म के बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप में होने की बातें सामने आने लगीं। हालांकि एक्ट्रेस ने फिल्म भेड़िया के लॉन्च इवेंट के दौरान प्रभास के साथ डेटिंग की खबरों को महज अफवाह बताया था। उन्होंने इन सभी खबरों को बेबुनियाद बताया था।