जाहिर है कि पठान से शाहरुख खान ने पूरे चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फैंस उन्हें पहली बार धांसू एक्शन सीक्वेंस में देखकर बेहद खुश हैं। उनके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने ग्लैमर और एक्शन दोनों का कॉम्बिनेशन दिखाया है। जबकि जॉन अब्राहम (John Abraham) ने विलेन बनकर भी फैंस को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस बीच इंदौर के सिनेमाघर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जहां लोग शाहरुख खान की फिल्म को देखने पहुंचे हैं।
यह भी पढ़े –
खत्म हुआ वनवास जबरदस्त ओपनिंग के साथ लौटे शाहरुख खान, सीटी बजा दर्शकों ने किया स्वागत एक ओर जहां दर्शक शाहरुख खान को फिल्म में देखकर काफी खुश हैं, वहीं सलमान खान के कैमियो ने फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं। पठान और टाइगर का एक्शन देख दर्शक भी कुर्सी से खड़े होकर सीटी बजाने को मजबूर हो रहे हैं। जाहिर है कि फिल्म का क्रेज एडवांस बुकिंग में दी देखने को मिला था। वहीं अब पठान ने रिलीज होते ही सुनामी ला दी है।
गौरतलब है कि ‘पठान’ (Pathaan) का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म में शाहरुख खान एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर भी शानदार था और अब पठान को लेकर लोगों में भारी जोश देखने को मिल रहा है। फिल्म की ओपनिंग बेहद शानदार रही है। बता दें कि फिल्म को देखने के लिए पहले ही थिएटर बुक कर लिया गया था।