पठान के 15वें दिन के कलेक्शन के शुरूआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने 15वें दिन यानी दूसरे बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर 7.05 करोड़ का बिजनेस किया है। जबकि सोमवार को फिल्म की कमाई 8.55 करोड़ हुई थी। इसके साथ फिल्म भारत में 453.25 करोड़ के बड़े आंकड़े को भी पार कर गई है, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 879 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इन कमाई को देखने के बाद यही उम्मीद की जा रही है कि शाहरुख खान की फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में धांसू एंट्री लेगी।
यह भी पढ़े –
दुनियाभर में धूम मचा रही पठान, साउथ की इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में किंग खान जाहिर है कि पठान ने रिलीज के पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ 55 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था। जिसके बाद से ही कमाई का सिलसिला लगातार जारी है। तीसरे वीकेंड में भी ‘पठान’ के अच्छी कमाई करने की उम्मीद है। गर ऐसा ही चलता रहा तो फिल्म जल्द ही ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। अगर ऐसा होता है तो शाहरुख असल मायने में बॉक्स ऑफिस के किंग बन जाएंगे। गौरतलब है कि प्रभास की बाहुबली 2 के नाम हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
दरअसल, बाहुबली 2 रिलीज होने के बाद हिंदी भाषा में बॉक्स ऑफिस पर 510 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं ‘पठान’ (Pathaan) की धुंधाधार कमाई की रफ्तार को देखकर इसके जल्द 500 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार करने की भी उम्मीद है। बता दें कि ‘पठान’ में शाहरुख खान के अलावा, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया ने अहम रोल प्ले किए हैं। वहीं शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो पठान के बाद उनकी फिल्म जवान और डंकी रिलीज होगी। इन दोनों ही फिल्मों में दोबारा शाहरुख का एक्शन वाला अवतार देखने को मिलेगा।