scriptशाहरुख खान की घड़ी ने उड़ाए लोगों के होश, कीमत इतनी की हो जाएगी एक फॉरेन ट्रिप | Pathaan actor Shahrukh Khan wear lavish blue wrist watch cost is more than 5 crore rupee | Patrika News
मनोरंजन

शाहरुख खान की घड़ी ने उड़ाए लोगों के होश, कीमत इतनी की हो जाएगी एक फॉरेन ट्रिप

Shahrukh Khan’s Wrist Watch Price : कुछ दिनों पहले शाहरुख खान पठान की सक्सेस मीट में शानदार वॉच पहने दिखाई दिए थे। एक बार फिर वह इस वॉच को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आए जिसने नेटिज़न्स का ध्यान खींचा है। उनकी घड़ी की कीमत सुनकर आपके होश भी उड़ जाएंगे।

Feb 10, 2023 / 12:08 pm

Jyoti Singh

pathaan_actor_shahrukh_khan_wear_lavish_blue_wrist_watch_cost_is_more_than_5_crore_rupee.jpg
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपनी स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) से साबित कर दिया है कि वह बॉलीवुड के असली किंग हैं। उनकी फिल्म को रिलीज हुए दो सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है, इसके बावजूद वह बॉक्स ऑफिस (Pathaan Box Office Collection) पर छाई हुई है और जमकर कमाई कर रही है। हिटमेकर सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी पठान यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की चौथी इंस्टॉलमेंट है। सुपरहिट होने के बाद से शाहरुख की हर ओर वाहवाही हो रही है। इस बीच वे एक और वजह से इंटरनेट पर छा गए हैं।


untitled.png
दरअसल, हाल ही में पठान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में शाहरुख खान स्टेटमेंट ब्लू ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक वॉच को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आए जिसने नेटिज़न्स का ध्यान खींचा है। हर ओर उनकी वॉच की बातें हो रही हैं। ओरिजनली इंस्टाग्राम पेज डाइट सब्या ने शेयर किया है कि SRK ने ऑडेमर्स पिगुएट की रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर ब्लू सिरेमिक कलाई घड़ी पहनी हुई है। इस घड़ी की कीमत जानकर फैंस के होश ही उड़ जाएंगे। वेबसाइट Chrono24 के मुताबिक, किंग खान की लेटेस्ट फेवरेट वॉच की कीमत 4,98 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़े – पठान का 15वें दिन भी बॉक्स आफिस पर जलवा कायम, ताबड़तोड़ कमाई कर रही शाहरुख खान की फिल्म
जाहिर है कि इससे पहले भी वह पठान की सक्सेस मीट में इस वॉच के साथ स्पॉट हुए थे। उस समय भी फैंस का ध्यान उनकी हाथ में चमचमाती इस शानदार घड़ी पर गया था। फिलहाल इन दिनों शाहरुख खान पठान की जबरदस्त सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। उनकी फिल्म ने 800 करोड़ा का शानदार आकड़ा पार कर लिया है। उम्मीद की जा रही है कि पठान जल्द ही एक हजार करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1623932695381438465?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि पठान के बाद शाहरुख खान इस साल जून में कॉमेडी थ्रिलर ‘जवान’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाते नजर आएंगे। मोस्ट अवेटेज प्रोजेक्ट को तमिल फिल्ममेकर एटली ने डायरेक्टर किया है। ये बॉलीवुड की उनकी पहली फिल्म हैं जिसकी शूटिंग लास्ट फेज में है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार नयनतारा लीड रोल में है फिल्म में विजय सेतुपति, प्रिया मणि, सान्या मल्होत्रा भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख खान अपने करियर में पहली बार सोशल ड्रामा फिल्म ‘डंकी’ के लिए सीनियर फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी के साथ काम करने के लिए भी तैयार हैं।

Hindi News / Entertainment / शाहरुख खान की घड़ी ने उड़ाए लोगों के होश, कीमत इतनी की हो जाएगी एक फॉरेन ट्रिप

ट्रेंडिंग वीडियो