बता दें कि इस बार ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Awards 2023) के लिए जिन इंडियन फिल्मों के नाम शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं, उनमें साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के अलावा द एलिफेंट व्हिस्परर्स, ऑल द ऑल दैट ब्रीथ्स और गुजराती फिल्म छेलो शो शामिल है। 24 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे से ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशन की घोषणा होनी शुरू हो जाएगी। हालांकि इंडियन समय के अनुसार शाम 7 बजे से दर्शक ऑस्कर अवॉर्ड शो देख सकेंगे।
यह भी पढ़े –
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर गूंजेगी नन्ही किलकारी, कपल ने तस्वीर शेयर कर दी गुड न्यूज वहीं ऑस्कर नॉमिनेशन की लिस्ट (Oscar Nominations 2023) में इंडियन फिल्म शामिल होती हैं या नहीं, इसका भी दर्शकों को जल्द ही पता चल जाएगा। सैमुअल गोल्डविन थिएटर ऑफ एकेडमी से अहमद और विलियम्स ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन की लाइव घोषणा करेंगे, जिसे इंडियन ऑडियंस फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर देख सकते हैं। इसके अलावा विदेशी ऑडियंस एबीसी.कॉम और हुलु टीवी पर इसका लाइव प्रसारण होगा।
गौरतलब है कि 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स 12 मार्च 2023 को लॉस एंजेलिस के डॉली थिएटर में आर्गेनाइज किए जाएंगे। ऐसे में अगर आप अवॉर्ड्स का पूरा लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं तो आप उसे यूट्यूब पर देख सकते हैं। वहीं इस बार ऑस्कर अवॉर्ड 2023 के मेजबानी ‘लेट नाइट टॉक शो’ के प्रेजेंटर जिमी किमेल करेंगे। जिमी किमेल इससे पहले 2017 और 2018 में एकेडमी अवॉर्ड्स को होस्ट कर चुके हैं। वैसे आपको बता दें कि अगर ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards 2023) में ‘आरआरआर’ (RRR) या छेलो शो जेसी इंडियन फिल्में शामिल होती हैं तो इनका मुकाबला एल्विस, द फेबल्स मेंस, टॉप गन: मावेरिक, अवतार: द वे ऑफ वॉटर और द बंशी ऑफ इ शरिन से होगा।