मनोरंजन

बेटी ईशा के सुखी जीवन के लिए मुकेश अंबानी ने इतने किमी पैदल चलकर इस शख्स को दिया पहला कार्ड और 51 लाख

 
प्रीवेडिंग की सबसे खास बात ये रही कि मुकेश अंबानी ने तीन दिनों तक हजारों गरीबों को खाना खिलाया।

Jan 04, 2019 / 09:03 am

Preeti Khushwaha

Mukesh Ambani Nita Ambani isha ambani

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने बीते साल यानी 2018 में अपनी एकलौती बेटी ईशा की शादी की। Isha Ambani की शादी 12 दिसंबर को बिजनेसमैन आनंद पीरामल के साथ मुंबई के एंटीलिया में हुई। यह साल की सबसे यादगार शादी रही। इसमें देश-विदेश के तमाम नामी चेहरे नजर आए। शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। क्या आप जानते हैं कि ईशा की शादी का पहला कार्ड किसको मिला। अगर नहीं तो हम आपको पहले कार्ड से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं…

 

बेटी की शादी का पहला कार्ड दिया इनको:
मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी की शादी का पहला कार्ड सबसे पहले एक खास इंसान को दिया था। बता दें कि खुद मुकेश पहला कार्ड देने के लिए 1 किलोमीटर पैदल चलकर उस खास जगह पर गए थे। उन्होंने पहला कार्ड उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में पैदल चलकर दिया था। उन्होंने न सिर्फ कार्ड दिया बल्कि इसके साथ ही वहां पर 51 लाख रुपए भी कार्ड के साथ चढ़ाए थे।

 

Mukesh Ambani

प्री-वेडिंग में गरीबों को खिलाया खाना:
मुंबई में शादी से पहले ईशा की प्रीवेडिंग जोधपुर के उम्मेद भवन में हुई थी। यहां का भव्य आयोजन देखने लायक था। वहीं इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स नजर आए थे। ईशा की मां नीता अंबानी ने एक डांस परफॉर्मेंस भी दिया। प्री-वेडिंग की सबसे खास बात ये रही कि मुकेश अंबानी ने तीन दिनों तक हजारों गरीबों को खाना खिलाया।

Hindi News / Entertainment / बेटी ईशा के सुखी जीवन के लिए मुकेश अंबानी ने इतने किमी पैदल चलकर इस शख्स को दिया पहला कार्ड और 51 लाख

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.