बेटी की शादी का पहला कार्ड दिया इनको:
मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी की शादी का पहला कार्ड सबसे पहले एक खास इंसान को दिया था। बता दें कि खुद मुकेश पहला कार्ड देने के लिए 1 किलोमीटर पैदल चलकर उस खास जगह पर गए थे। उन्होंने पहला कार्ड उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में पैदल चलकर दिया था। उन्होंने न सिर्फ कार्ड दिया बल्कि इसके साथ ही वहां पर 51 लाख रुपए भी कार्ड के साथ चढ़ाए थे।
प्री-वेडिंग में गरीबों को खिलाया खाना:
मुंबई में शादी से पहले ईशा की प्रीवेडिंग जोधपुर के उम्मेद भवन में हुई थी। यहां का भव्य आयोजन देखने लायक था। वहीं इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स नजर आए थे। ईशा की मां नीता अंबानी ने एक डांस परफॉर्मेंस भी दिया। प्री-वेडिंग की सबसे खास बात ये रही कि मुकेश अंबानी ने तीन दिनों तक हजारों गरीबों को खाना खिलाया।