29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीदेवी के नागिन अवतार में नजर आएंगी मोनिका कैस्टेलिनो

लोकप्रिय हास्य शो 'हर मर्द का दर्द' का प्रसारण लाइफ ओके पर होता है। आगामी एपिसोड में मोनिका कैस्टेलिनो नागिन अवतार में एक नृत्य प्रतियोगिता में प्रस्तुति देती नजर आएंगी। श्रीदेवी के सम्मान में लोकप्रिय गीत 'मैं तेरी दुश्मन...' पर थिरकती दिखाई देंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

बॉलीवुड की महानायिका का दर्जा पा चुकीं श्रीदेवी के सम्मान में अभिनेत्री मोनिका कैस्टेलिनो अपने लोकप्रिय हास्य शो 'हर मर्द का दर्द' में नागिन अवतार में नजर आएंगी। आगामी एपिसोड में मोनिका नागिन अवतार में एक नृत्य प्रतियोगिता में प्रस्तुति देती नजर आएंगी। वह श्रीदेवी की मशहूर फिल्म 'नगीना' के लोकप्रिय गीत 'मैं तेरी दुश्मन...' पर थिरकती दिखाई देंगी।

मोनिका ने अपने बयान में कहा, ''मैं इस दृश्य की शूटिंग करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं और आशा करती हूं कि दर्शक मेरे प्रयास को पसंद करेंगे और सराहेंगे। फिल्म 'नगीना' में मैंने हमेशा श्री देवी की वेशभूषा को पसंद किया है और बचपन में इसकी नकल करने की कोशिश करती थी।"

अभिनेत्री ने कहा कि अब 'हर मर्द का दर्द' के जरिए उन्हें अपनी पसंदीदा अभिनेत्री के सम्मान में प्रस्तुति देने का मौका मिल रहा है और वह उम्मीद करती हैं कि अपनी भूमिका के साथ न्याय कर सकेंगी। सीरियल 'हर मर्द का दर्द' का प्रसारण लाइफ ओके पर होता है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader