मोनिका ने अपने बयान में कहा, ”मैं इस दृश्य की शूटिंग करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं और आशा करती हूं कि दर्शक मेरे प्रयास को पसंद करेंगे और सराहेंगे। फिल्म ‘नगीना’ में मैंने हमेशा श्री देवी की वेशभूषा को पसंद किया है और बचपन में इसकी नकल करने की कोशिश करती थी।”
अभिनेत्री ने कहा कि अब ‘हर मर्द का दर्द’ के जरिए उन्हें अपनी पसंदीदा अभिनेत्री के सम्मान में प्रस्तुति देने का मौका मिल रहा है और वह उम्मीद करती हैं कि अपनी भूमिका के साथ न्याय कर सकेंगी। सीरियल ‘हर मर्द का दर्द’ का प्रसारण लाइफ ओके पर होता है।