मनोरंजन

पठान को पटखनी देने आई महेश बाबू की एसएसएमबी 28, रिलीज से पहले ही फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड

Mahesh Babu SSMB 28 : साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म ‘एसएसएमबी 28’ जल्द ही रिलीज होगी। इस बीच रिलीज से पहले ही फिल्म ने रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। खबर है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स काफी महंगे बिके हैं।

Feb 01, 2023 / 02:21 pm

Jyoti Singh

Mahesh Babu Bollywood Debut : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। फिल्म बॉक्स आफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इस बीच खबर है कि साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म ‘एसएसएमबी 28’ (SSMB 28) पठान को कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में आने वाली है। जिसने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। खबर ये भी है कि महेश बाबू जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू भी कर रहे हैं। उनका डेब्यू कोई और नहीं बल्कि मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) कराएंगे। एक मीडिया इंटरव्यू में खुद राजामौली ने इसका खुलासा किया है। ऐसी चर्चा है कि उन्होंने कहा है कि उनकी अगली फिल्म महेश बाबू के साथ होगी।


बता दें कि इन दिनों महेश बाबू अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एसएसएमबी 28’ की शूटिंग में बिजी हैं। डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और श्रीलीला नजर आने वाली हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर है। फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है लेकिन उसने झंडे गाढ़ने शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढ़े – करीना कपूर की पार्टी से मिस्ट्री गर्ल संग मुहं छिपाकर भागे फरहान अख्तर, यूजर्स बोले- रेड पड़ रही है क्या?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘एसएसएमबी 28’ (SSMB 28 Release Date) के ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं। इसके साउथ लेंग्वेज के राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। कहा जा रहा है कि दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसके लिए 80 करोड़ रुपये अदा किए हैं। हालांकि, अभी तक इसके हिंदी राइट्स नहीं बिके हैं। इसकी वजह है कि इसके हिंदी राइट्स को प्रोड्यूसर ने अपने पास रखा है। वहीं दूसरी ओर खबर है कि महेश बाबू राजामौली के साथ अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करना चाहते हैं।

आपको बता दें कि पिछले साल महेश बाबू के एक बयान ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। उन्होंने बॉलीवुड के लिए खुद को अफॉर्ड न कर पाने की बात कही थी, जिसपर खूब हंगामा हुआ था। एक्टर ने कहा था कि ‘उन्हें काफी फिल्मों के ऑफर आते रहते हैं। मगर उनको लगता नहीं है कि उनको हिंदी में कोई अफॉर्ड कर पाएगा। वो ऐसी इंडस्ट्री में काम करके अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहते हैं।’
वहीं अब खबर है कि वह बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएस राजामौली ने कहा कि उनकी अगली फिल्म महेश बाबू के साथ है, जो इंडियाना जोन्स की तर्ज पर एक साहसिक फिल्म होगी। फिल्म में एक्टर को लेकर काफी एक्शन सीक्वेंस देखने के लिए मिलने वाले हैं। जिसकी शूटिंग अक्टूबर, 2023 के बाद शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़े – पठान के बाद आमिर खान की डूबती नैया पार लगाएंगे भाईजान, 29 साल बाद पर्दे पर लौटेंगे एक-साथ

Hindi News / Entertainment / पठान को पटखनी देने आई महेश बाबू की एसएसएमबी 28, रिलीज से पहले ही फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.