बता दें कि इन दिनों महेश बाबू अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एसएसएमबी 28’ की शूटिंग में बिजी हैं। डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और श्रीलीला नजर आने वाली हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर है। फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है लेकिन उसने झंडे गाढ़ने शुरू कर दिए हैं।
यह भी पढ़े –
करीना कपूर की पार्टी से मिस्ट्री गर्ल संग मुहं छिपाकर भागे फरहान अख्तर, यूजर्स बोले- रेड पड़ रही है क्या?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘एसएसएमबी 28’ (SSMB 28 Release Date) के ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं। इसके साउथ लेंग्वेज के राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। कहा जा रहा है कि दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसके लिए 80 करोड़ रुपये अदा किए हैं। हालांकि, अभी तक इसके हिंदी राइट्स नहीं बिके हैं। इसकी वजह है कि इसके हिंदी राइट्स को प्रोड्यूसर ने अपने पास रखा है। वहीं दूसरी ओर खबर है कि महेश बाबू राजामौली के साथ अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करना चाहते हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल महेश बाबू के एक बयान ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। उन्होंने बॉलीवुड के लिए खुद को अफॉर्ड न कर पाने की बात कही थी, जिसपर खूब हंगामा हुआ था। एक्टर ने कहा था कि ‘उन्हें काफी फिल्मों के ऑफर आते रहते हैं। मगर उनको लगता नहीं है कि उनको हिंदी में कोई अफॉर्ड कर पाएगा। वो ऐसी इंडस्ट्री में काम करके अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहते हैं।’
वहीं अब खबर है कि वह बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएस राजामौली ने कहा कि उनकी अगली फिल्म महेश बाबू के साथ है, जो इंडियाना जोन्स की तर्ज पर एक साहसिक फिल्म होगी। फिल्म में एक्टर को लेकर काफी एक्शन सीक्वेंस देखने के लिए मिलने वाले हैं। जिसकी शूटिंग अक्टूबर, 2023 के बाद शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़े –
पठान के बाद आमिर खान की डूबती नैया पार लगाएंगे भाईजान, 29 साल बाद पर्दे पर लौटेंगे एक-साथ