महाभारत के समय का एक किस्सा काफी फेमस है। यह किस्सा द्रोपदी के चीर हरण से जुड़ा हुआ है। दरअसल सीरियल के मेकिंग वीडियो में बीआर चोपड़ा और उनके बेटे और शो के निर्देशक रवि चोपड़ा ने दिलचस्प किस्से शेयर किए। द्रौपदी का रोल शो में एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने निभाया था। इस बारे में रवि ने बताया, ‘चीर हरण की शूटिंग के बाद रूपा गांगुली अपने डायलॉग बोलते हुए रोनी लगी थी। रूपा अपने कैरेक्टर में इस कदर घुस गई थीं कि उन्हें चुप कराने में आधा घंटे का समय लगा। ‘
वहीं बीआर चोपड़ा ने बताया, ‘हमें इस बात का ध्यान रखना था कि सीन भद्दा या अश्लील न लगे।’ वहीं, रवि चोपड़ा ने मेकिंग वीडियो में बताया था कि उन्होंने सीन शूट करने से पहले रूपा गांगुली को बुलाकर पूरा सीन समझाया था। रवि चोपड़ा ने बताया, ‘मैंने रूपा को समझाया कि एक औरत जिसने केवल एक कपड़ा लपेटा है उसका इस तरह अपमान हो रहा है। ऐसे में उसके मन में क्या फीलिंग होगी। ये सभी बातों को ध्यान रखकर आप परफॉर्म करना है। गौरतलब है कि यह सीन सिर्फ एक ही सीक्वेंस में शूट किया गया था।