कपिल ने इस वीडियो में मुंबई से लेकर अमृतसर तक की पुरी झलक दिखाई। वीडियो में देखा जा लकता है कि कपिल इस दौरान अपने बचपन के दोस्तों से मिले और उन गलियों के भी चक्कर काटे। इसके साथ वो अपने पुराने कॉलेज भी गए। अपने पुराने टीचर्स से भी मिले।
र्वशी रौतेला को देख लगने लगे ऋषभ पंत के नारे
उन्होंने वीडियो में दिखाया कि उन्होंने लाइन में लगकर गोल्डन टेंपल के दर्शन किए। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब वो यहां गए हों। इससे पहले भी वो बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर गोल्डन टेंपल यानी गुरुद्वारा श्री हरमिंदर साहिब जाते रहे हैं।कपिल सिर्फ दूमे ही नहीं बल्कि उन्होंने परिवार के साथ छोले भटुरे के चटकारे भी लिए। वीडियो को शयर करते हुए कॉमेडियन ने बहुत ही प्यारा कैप्शन भी लिखा-, ‘मेरा कॉलेज, मेरी यूनिवर्सिटी, मेरे टीचर्स, मेरी फैमिली, मेरा शहर, खाना, ये फीलिंग और गोल्डन टेंपल। आपके आशीर्वाद के लिए बहुत शुक्रिया बाबा जी।’
इसके अलावा शो से सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा गायब हैं और भारती सिंह और चंदू चायवाला (चंदन प्रभाकर) इस शो को अलविदा कह चुके हैं।