बता दें कि कुछ घंटे पहले ही कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ ट्वीट (Kangana Ranaut Twitter) किए जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर जमकर निशाना साधा। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी पोस्ट को देखकर साफ जाहिर होता है कि एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ पर अपनी भड़ास निकाली है।
कंगना रनौत ने ट्वीट किया, फिल्म इंडस्ट्री “मूर्ख” है, जहां एक आर्ट प्रोजेक्ट्स की सफलता का अंदाजा पैसों से लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रयास/सृजन/कला की सफलता के बाद वे आपके चेहरे पर कमाई के आंकड़े फेंकते हैं, जैसे कि कला का कोई अन्य उद्देश्य ही नहीं है। इससे उनकी निम्न मानसिकता उजागर होती है।
यह भी पढ़े –
इमरजेंसी के साथ कंगना रनौत की ट्विटर पर वापसी, आते ही ट्वीट से मचा दिया तहलका एक अन्य ट्वीट में कंगना लिखती हैं, सिनेमा अन्य इंडस्ट्रीजों की तरह “प्रमुख आर्थिक लाभ” के लिए नहीं बना है और यही कारण है कि कलाकारों की पूजा की जाती है। “प्रारंभिक रूप से कला मंदिरों में खिलती थी और साहित्य/थिएटर और अंततः सिनेमाघरों तक पहुंच गई। यह एक इंडस्ट्री है लेकिन अन्य अरबों/ट्रिलियन डॉलर के व्यवसायों की तरह प्रमुख आर्थिक लाभ के लिए नहीं बनाया गया है, इसलिए कला/कलाकारों की पूजा की जाती है न कि इंडस्ट्रीपतियों या अरबपतियों की।”
उन्होंने आगे कहा, “भले ही कलाकार राष्ट्र में कला और संस्कृति के बहुत प्रदूषित करने में लिप्त हों, लेकिन उन्हें यह बेशर्मी से नहीं बल्कि विवेकपूर्ण तरीके से करना चाहिए …” जाहिर है कि कंगना रनौत की यह टिप्पणी शाहरुख खान की हालिया फिल्म पठान के रिलीज के दिन आई है। बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं। उन्होंने इमरजेंसी का बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म 20 अक्टूबर 2023 (Emergency Release Date) को रिलीज होगी।