एक अन्य तस्वीर में वह टूपीस ड्रेस में नजर आ रही हैं। गोवा में बीच पर वह स्ट्रेपलेस गाउन में नजर आती हैं और कैप्शन लिखा है- ‘सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई।’ जैमी ने अपने प्रोफाइल को साड़ी पहनकर एक नया ट्विस्ट भी दिया है। एक अन्य तस्वीर में वह साड़ी के साथ टीशर्ट ब्लाउज में नजर आ रही हैं।
जैमी ‘कामेडी सर्कस के महाबली’, ‘किस किसको प्यार करूं’ और इसके साथ ही उन्होंने कई लाइव शो होस्ट किए हैं। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था, “मेरा जन्म मुंबई में हुआ, लेकिन कामेडियन के रूप में मेरा जन्म लंदन में हुआ। मेरे पिता जब ब्रिटेन के दौरे पर थे तब उन्होंने मुझे स्टैंडअप कामेडियन के रूप में अवसर दिया था। उस समय मैं मार्केटिंग जॉब में थी। लेकिन उसके बाद मुझे पता चला कि मुझे कामेडियन बनना है। इसके बाद यह यात्रा शुरू हुई।” जैमी के पिता जानी लीवर बालीवुड में ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘दुल्हे राजा’, ‘हाउसफुल 2’ और ‘गोलमाल अगेन’ के लिए जाने जाते हैं।