अपने घर में मृत पाई गई थीं एक्ट्रेस जाहिर है कि ‘निशब्द’ और ‘गजनी’ जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग की छाप दर्शकों के दिलों पर छोड़ चुकीं ने अचानक सुसाइड कर सबको चैंका दिया था। वे 3 जून साल 2013 में अपने घर पर मृत पाई गई थीं। उनकी मौत के करीब दस साल बाद मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने आज 28 अप्रैल को दिवंगत एक्ट्रेस की आत्महत्या मामले में अपना फैसला सुनाया है। बता दें कि सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एएस सैय्यद ने गुरुवार को दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनीं और मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
पुलिस के हाथ लगा था सुसाइड नोट जाहिर है कि एक्ट्रेस जिया खान ने साल 2013 में अपने जुहू स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी। इस घटना का आरोप एक्टर सूरज पंचोली पर लगा था। कहा गया था कि उन्होंने ही एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाया था। मामले की जांच जुहू पुलिस कर रही थी। 7 जून 2013 को जिया खान के घर से पुलिस को 6 पन्नों का हाथ से लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला था।
उकसाने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे सूरज पंचोली मुंबई पुलिस ने 11 जून 2013 को बॉलिवुड एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। करीब एक महीने तक जेल में रहने के बाद सूरज 1 जुलाई 2013 को जेल से जमानत पर रिहा हो गए। लेकिन पुलिस की जांच से जिया खान की मां राबिया खान सुतंष्ट नहीं थी। उनका कहना था की यह मामला हत्या का है और इसकी जांच हत्या का मामला समझकर करनी चाहिए।
जिया खान की मां ने लगाई थी अर्जी जिया की मां की अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने साल 2014 में मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दे दी थी। साल 2015 में सीबीआई ने मामले को जांच कर कोर्ट में सूरज पंचोली के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर थी। इसमें सूरज पंचोली पर एक्ट्रेस को खुदकुशी के लिए उकसाने की धारा 306 के तहत आरोप तय किये गये थे।
2019 में शुरू हुआ था मुकदमा इसके बाद जिया की मां राबिया ने एक बार फिर हाई कोर्ट का रुख किया और इस बार मांग की कि मामले की जांच अमेरिकन जांच एजेंसी एफबीआई को दी जाए लेकिन राबिया की इस अर्ज़ी को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। इस मामले में साल 2019 में मुकदमा शुरू हुआ और 20 अप्रैल 2023 को सुनवाई पूरी हुई।
सुसाइड नोट में जिया खान ने लिखी थी ये बात जिया खान ने अपने लेटर में लिखा, मुझे नहीं पता कि मैं तुमसे यह कैसे कहूं लेकिन मैं अब भी कह सकती हूं क्योंकि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं, अगर आप इसे पढ़ रहे हैं तो हो सकता है कि मैं पहले ही जा चुकी हूं या जानेवाली हूं। मैं अंदर से टूट चुकी हूं। आप यह नहीं जानते होंगे लेकिन आपने मुझे इस हद तक प्रभावित किया कि मैं आपसे प्यार करने में खुद को खो बैठी। फिर भी तुमने मुझे रोज सताया। इन दिनों मुझे कोई लाइट नहीं दिखती मैं जागना नहीं चाहती। एक वक्त था जब मैंने अपनी लाइफ और फ्यूचर तुम्हारे साथ देखती थी, लेकिन तुमने मेरे सपनों को चकनाचूर कर दिया।
गौरतलब है कि जिया खान एक अमेरिकी नागरिक थीं जिन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया था। जिया ने बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ निशब्दए आमिर खान के साथ गजनी और अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल में काम किया था।