फ़िल्म पिप्पा की टीम ने नैडिन सेवेंटी वन के युद्ध के नायकों को सम्मानित करने के लिए फ़िल्म के कुछ बेहतरीन तस्वीरों को बाहर निकाला है। उन तस्वीरों में ईशान खट्टर के युद्ध टैंक ( पिप्पा ) की कमान संभालते हुए देखे जा रहे हैं। उसने पुणे युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी यह फ़िल्म एक्शन से भरपूर है। साथ ही यह फ़िल्म इतिहास का एक गौरवशाली अध्याय को बड़े पर्दे पर लाने जा रहा है। बाहर निकाली हुई तस्वीर को देखकर दर्शक इस फ़िल्म को देखने के लिए और भी ज़्यादा उत्साहित दिख रहे हैं। क्रिकेटर्स का मानना है कि यह फ़िल्म दर्शकों को काफ़ी पसंद आएगी।
बात करें फ़िल्म पिप्पा की तो फ़िल्म पिप्पा ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता द्वारा लिखित पुस्तक ‘ द बर्निग चाफीज ‘ का एक रूपातंरण है। जोकि राइडिंग सेवेंटी वन के युद्ध में लड़ने वाले दिग्गज ब्रिगेडियर मेहता जिसका किरदार इशान निभा रहे हैं।आपको बता दें कि ईशा ने भी फ़िल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरों को साँझा किया है और लिखा है खून पसीना और आसूं से शूटिंग चल रही है और अभी से यह मेरी अब तक की बेस्ट फ़िल्म रही है। हम बहादुरी और बलिदान की एक ईमानदारी स्पष्ट प्रमाणिक कहानी लाने के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही आपके लिए बड़े पर्दे पर भाईचारे पर एक शानदार कहानी लेकर आ रहे हैं। जो आपको काफ़ी ज़्यादा पसंद आएगी साथ ही एक सेना के परिवार की कहानी को भी दिखाएगी।