सोशल मीडिया पर वायरल हुई ईशा की तस्वीरें
शादी के बाद आनंद पीरामल और ईशा अंबानी मुंबई के वर्ली स्थित आलिशान बंगले ओल्ड गुलिटा में शिफ्ट हो गए हैं। हाल ही में ईशा अंबानी की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। दरअसल, ये तस्वीरें धीरूभाई अंबानी स्कूल की है जहां ईशा अंबानी अपनी मां नीता अंबानी के साथ पहुंची थी। इस मौके पर उनके पति आनंद पीरामल और सास–ससुर भी मौजूद थे।
सिंपल लुक में दिखीं ईशा
इन तस्वीरों में ईशा बिना मेकअप और बेहद सादी सी ड्रेस में नजर आई। बीते दिनों अपनी शादी के वक्त ईशा अंबानी की बेहद सजी धजी दुल्हन के रूप में तस्वीरें खूब सुर्ख़ियों में थी। अब शादी के बाद उनका ये बदला बदला रूप लोगों के लिए बेहद चौंकाने वाला रहा और इसी वजह से ईशा अंबानी के सामने आते ही कैमरे उनकी तस्वीरें खींचने में जुट गए।
परिवार संग स्कूल पहुंचीं थी ईशा
आपको बता दें धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल ईशा की मां नीता अंबानी संभालती है और इस स्कूल में देश के नामी गिरामी हस्तियों और बॉलीवुड सितारों के बच्चे पढ़ते है। बीते दिनों धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल में फंक्शन था जहां ईशा अंबानी भी अपने परिवार संग पहुंची थी। इस फंक्शन में बॉलीवुड सितारे भी अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे और सभी ने इस फंक्शन को बेहद एन्जॉय किया।