script‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ के ट्रेलर में इरफान खान को आखिरी बार देख फैंस हुए इमोशनल, इस दिन आएगी फिल्म | Irrfan Khan last movie The Song of Scorpions Trailer release film will be released on 28 April | Patrika News
मनोरंजन

‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ के ट्रेलर में इरफान खान को आखिरी बार देख फैंस हुए इमोशनल, इस दिन आएगी फिल्म

The Song Of Scorpions Trailer : दिवंगत एक्टर इरफान खान भले ही हमारे बीच न हों लेकिन उनकी एक्टिंग और जिंदादिली आज भी लोगों के जहन में बसती है। इस बीच उनकी आखिरी फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के जरिए एक्टर को ट्रिब्यूट दिया जाएगा।

Apr 20, 2023 / 08:50 am

Jyoti Singh

irrfan_khan_last_movie_the_song_of_scorpions_trailer_release_film_will_be_released_on_28_april.png
बाॅलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड और दिग्गज एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) ने साल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जिससे इंडस्ट्री को काफी गहरा सदमा लगा। भले ही एक्टर आज हमारे बीच नहीं हो लेकिन उनकी एक्टिंग और जिंदादिली आज भी लोगों के जेहन में बसी हुई है। उनके फैंस के लिए बेहद अच्छी खबर है। इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस'(The Song of Scorpions) का ट्रेलर बीते दिन बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। जिसे देखने के लिए फैंस काफी उतावले दिखे। हालांकि ट्रेलर में इरफान खान को आखिरी बार देखकर फैंस की आंखें भी नम हो गई है।
इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ के ट्रेलर में वे ऊंट के व्यापारी के किरदार में नजर आ रहे हैं। चाहें एक्टिंग हो या राजस्थानी भाषा एक बार फिर उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है। वहीं ट्रेलर में बिच्छू के काटे का इलाज एक ईरानी-फ्रेंच मूल की एक्ट्रेस गोलशिफ्तेह फरहानी करती नजर आ रही हैं। गोलशिफ्तेह फिल्म में एक वैद्य की भूमिका निभा रही हैं।
फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ के ट्रेलर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए तरण ने लिखा, इरफान खान की आखिरी हिंदी फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस 28 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए इरफान खान को ट्रिब्यूट दिया जाएगा।
यह भी पढ़े – टाइगर वर्सेज पठान के लिए शाहरुख-सलमान देंगे ये कुर्बानी, यशराज फिल्म्स के साथ हुई डील!

https://twitter.com/hashtag/IrrfanKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि जब से इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ का ट्रेलर जारी हुआ है लोग उसे काफी पसंद और खूब कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘लीजेंड्स कभी नहीं मरते हैं।’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ट्रेलर देखकर लग रहा है कि इरफान खान सर अभी भी जिंदा है।’
गौरतलब है कि द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स फिल्म में इरफान खान के अलावा दिग्गज एक्ट्रेस वहिदा रहमान भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़े – सैफ अली खान ने शुरू की NTR 30 की शूटिंग, जूनियर एनटीआर संग सामने आई फोटो
https://youtu.be/U89olc8Pq_w

Hindi News / Entertainment / ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ के ट्रेलर में इरफान खान को आखिरी बार देख फैंस हुए इमोशनल, इस दिन आएगी फिल्म

ट्रेंडिंग वीडियो