जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी टाइटैनिक 1997 में आई थी। इस फिल्म को 14 ऑस्कर नॉमिनेशन मिले थे, जिसमें से उसने 11 जीत लिए थे। कई लोगों को लगता था कि लियोनार्दो डिकैप्रियो को बचाया जा सकता था। कुछ लोग अपने पक्ष में तथ्य देते हुए कहते हैं कि जिस लकड़ी के दरवाजे पर रोज बैठकर अपनी जान बचाती है उसका राफ्ट के तौर पर उपयोग किया जा सकता था, इससे दोनों बच सकते थे।
अब जेम्स कैमरुन ने पोस्ट मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है, ‘हमने इस पर एक साइंटिफिक अध्ययन किया है ताकि इस पूरी बहस को समाप्त किया जा सकें और हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं। हमने बृहद फॉरेंसिक एनालिसिस और हाइपोथर्मिया एक्सपर्ट के साथ काम किया है। हमने वैसा ही राफ्ट बनवाया और उसी प्रकार से इस पर रिसर्च किया गया है जो कि जल्द फरवरी में बाहर आएगा। हमने 2 स्टंटमैन को लिया जो कि कैट और लियो के बॉडी साइज के थे। हमने उन पर सेंसर लगाए और उन्हें पानी या आइस वाटर में रखा। हमने उन पर कई प्रकार के प्रयोग किया और इससे एक बात का पता चलता है कि दोनों साथ में नहीं बच सकते थे।